रांची (विशेष संवाददाता). मारवाड़ी कॉलेज में गुरु गोविंद सिंह की जयंती के अवसर पर कॉलेज एनएसएस, आइक्यूएसी सेल तथा रिम्स डेंटल कॉलेज के सहयोग से डेंटल (दंत) चेकअप और ओरल कैंसर अवेयरनेस पर जांच शिविर लगाया गया. शिविर में 200 से अधिक विद्यार्थियों एवं कॉलेज स्टाफ ने अपना जांच कराया. कुछ विद्यार्थियों को रिम्स में भी आवश्यक जांच के लिए बुलाया गया. इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ मनोज कुमार, डॉ आरआर शर्मा सहित रिम्स डेंटल कॉलेज से डॉ प्रिय रंजन, नीरज कौशिक, डॉ पूजा पाठक, डॉ माही, डॉ तारा, डॉ अवंतिका, डॉ अंकित, डॉ सुष्मिता, डॉ सोनू, डॉ सोनू पांडे आदि उपस्थित थे. शिविर को सफल बनाने में उदय शंकर प्रजापति, हर्षानंद कुमार, चंदन प्रामाणिक, सुमित ठाकुर सुजल वर्मा, अनीषा आदि ने अहम भूमिका निभायी. शिविर में रांची कैंसर केयर फाउंडेशन का भी सहयोग रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है