रांची. मारवाड़ी कॉलेज एनएसएस इकाइयों और आइक्यूएसी सेल द्वारा गुरुवार को निशुल्क डेंटल चेकअप कैंप और ओरल कैंसर अवेयरनेस पर दो दिवसीय जांच शिविर का आयोजन किया गया. इसमें रिम्स डेंटल कॉलेज से डॉ शाश्वत एवं टीम, रांची कैंसर केयर फाउंडेशन से नीरज कौशिक और राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण से सतीश कुमार मौजूद थे. शिविर में 200 से अधिक छात्र-छात्राओं एवं कॉलेज के स्टाफ ने अपनी जांच करायी. इसमें कुछ बच्चों को विशेष जांच के लिए रिम्स बुलाया गया. मारवाड़ी कॉलेज स्थित इग्नू ऑफिस के पास शुक्रवार को भी डेंटल चेकअप कैंप 10.30 बजे से एक बजे तक लगाया जायेगा. कॉलेज के प्राचार्य डॉ मनोज कुमार ने आइक्यूएसी और एनएसएस के सदस्यों को धन्यवाद देते हुए कहा कि विद्यार्थियों को ऐसे शिविर का लाभ लेना चाहिए और अपने दैनिक जीवन में किसी भी प्रकार की बुरी आदतों से बचें. इस अवसर पर सरोज कुमार साहू, कनिष्क कुमार रॉय, खुशी विश्वकर्मा सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है