रिम्स का डेंटल ओटी तैयार, नियमित होने लगेगी जबड़ा सहित दांत की सर्जरी
रिम्स डेंटल कॉलेज में ऑपरेशन थियेटर बनकर तैयार हो गया है. अगर सबकुछ ठीक रहा, तो आनेवाले एक से दो महीनों में जबड़ा सहित दांत की जटिल सर्जरी नियमित रूप से होने लगेगी.
रांची. रिम्स डेंटल कॉलेज में ऑपरेशन थियेटर बनकर तैयार हो गया है. अगर सबकुछ ठीक रहा, तो आनेवाले एक से दो महीनों में जबड़ा सहित दांत की जटिल सर्जरी नियमित रूप से होने लगेगी. फिलहाल ऑपरेशन के लिए डेंटल सर्जन को इएनटी सहित अन्य विभाग के ओटी पर निर्भर रहना पड़ता है. कई बार ओटी खाली होने से मरीजों को इंतजार भी करना पड़ जाता है. ऐसे में डेंटल कॉलेज का अपना ओटी शुरू होने से मरीजों को राहत मिलेगी. इधर, डेंटल ओटी तैयार तो कर लिया गया है, लेकिन इसके संचालन के लिए मैनपावर की व्यवस्था अभी तक नहीं हो पायी है. ओटी शुरू होने के लिए डेंटल इमरजेंसी का संचालन भी जरूरी है. वहीं, इसके लिए मेडिकल अफसर, नर्स और पारा मेडिकल अफसर की नियुक्ति करनी होगी. इसके अलावा शिफ्ट के हिसाब से इनकी तैनाती भी करनी होगी.
छह साल पहले से मैनपावर की चल रही प्रक्रिया
रिम्स में डेंटल कॉलेज के शुरू होने के समय ही डेंटल ओटी के लिए मैनपावर का प्रस्ताव स्वास्थ्य विभाग को भेजा गया था, लेकिन कॉलेज में ओटी तैयार नहीं होने से इस प्रस्ताव पर सहमति नहीं मिली थी. अब उम्मीद है कि ओटी तैयार होने का हवाला देकर अगर प्रस्ताव भेजा गया, तो विभाग पद सजृन पर अपनी सहमति दे देगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है