Loading election data...

Hemant Soren Cabinet: राजद कोटे से ये विधायक बन सकते हैं मंत्री, लालू यादव लेंगे अंतिम फैसला

Hemant Soren Cabinet : झारखंड में इंडिया गठबंधन को पूर्ण बहुमत मिलने के बाद सरकार बनाने की कवायद तेज हो गई है. रविवार को हेमंत सोरेन ने राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश किया. वहीं मंत्रिमंडल में शामिल होने को लेकर भी सुगबुगाहट तेज हो गई है. देवघर विधायक सुरेश पासवान को राजद विधायक दल का नेता चुन लिया गया है. इसके साथ उनके मंत्रिमंडल में शामिल होने की संभावना भी बढ़ गई है.

By Kunal Kishore | November 25, 2024 7:37 AM

Hemant Soren Cabinet : राजद विधायक दल की बैठक रविवार को हुई. इसमें राजद विधायकों की ओर से देवघर से निर्वाचित विधायक सुरेश पासवान को दल का नेता चुना गया. पासवान के मंत्री बनने की संभावना बढ़ गयी है. वर्तमान विधानसभा में राजद के चार विधायक चुनाव जीत कर आये हैं. बैठक में विधायक सुरेश पासवान, गोड्डा विधायक संजय प्रसाद यादव, हुसैनाबाद विधायक संजय सिंह यादव और विश्रामपुर विधायक नरेश सिंह शामिल हुए. विधायकों ने सर्वसम्मति से अपना नेता चुना. बैठक में राजद के प्रदेश प्रभारी जयप्रकाश नारायण यादव, भोला यादव, भीम यादव सहित कई नेता शामिल हुए. मंत्री पद को लेकर भोला यादव ने कहा कि इसके लिए पार्टी के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को अधिकृत किया गया है.

संताल के विधायकों को रांची लाने के लिए भेजा गया हेलीकॉप्टर

संताल परगना के कई निर्वाचित विधायकों को रविवार को रांची पहुंचने में देर हो सकती थी. इसे देखते हुए रांची से हेलीकॉप्टर भेजा गया. रांची में इंडिया गठबंधन की बैठक में हिस्सा लेने के लिए रविवार को दुमका विधायक बसंत सोरेन हेलीकॉप्टर से जामताड़ा पहुंचे और पूर्व स्पीकर और नाला के विधायक रवींद्रनाथ महतो को साथ लेकर रवाना हुए. उनके साथ ही मधुपुर विधायक हफीजुल हसन और पाकुड़ विधायक निशत आलम भी उसी हेलीकॉप्टर से रांची पहुंचे.

Also Read: हेमंत सोरेन 28 नवंबर को सीएम पद की लेंगे शपथ, राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा किया पेश

Next Article

Exit mobile version