जमीन के खेल में शामिल है देवघर पुलिस, एक एएसआइ निलंबित

जमीन के खेल में शामिल है देवघर पुलिस, एक एएसआइ निलंबित

By Prabhat Khabar News Desk | August 11, 2020 12:44 AM

रांची : जमीन के मामले से पुलिस को दूर रहने की बार-बार पुलिस मुख्यालय से हिदायत दी जाती रही है. इसके बावजूद पुलिसकर्मी सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं. ताजा मामला देवघर से जुड़ा है. यहां के एक एएसआइ अमरेंद्र सिंह की कारगुजारी का एक मामला वायरल होने के बाद डीजीपी एमवी राव ने इसे गंभीरता से लिया. उन्होंने जिलाें के एसपी और रेंज डीआइजी के साथ सोमवार को वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के दौरान नाराजगी जाहिर की.

डीजीपी ने देवघर एसपी पीयूष पांडेय से कहा कि जिस तरीके से संबंधित पुलिसकर्मी जमीन को लेकर मोबाइल पर बात कर रहा है उससे प्रतीत होता है कि इसमें सीनियर अफसर भी शामिल हैं. फिर भी मामले में कार्रवाई नहीं हो रही है. इस पर एसपी ने डीजीपी को जानकारी दी कि एएसआइ अमरेंद्र कुमार सिंह को निलंबित किया गया है. अमरेंद्र देवघर जिला पुलिस एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष है.

देवघर नगर थाना के पीछे स्थित पुलिस क्लब के दावा वाली जमीन पर एक व्यक्ति के लोगों को कब्जा कराने से जुड़ा मामला बताया जाता है. कहा यह भी जा रहा है कि मामले में संबंधित पुलिसकर्मी द्वारा अपने बेटे के एकाउंट में दो लाख रुपये भी लिये गये थे. इसकी पड़ताल के बाद कार्रवाई की गयी है. वहीं, इस मामले में देवघर एसपी से उनके सरकारी नंबर पर संपर्क करने की कोशिश की गयी लेकिन उन्होंने फोन रिसीव किया. न ही व्हाटसऐप मैसेज का जवाब दिया.

कई मामलों की डीजीपी ने की समीक्षा : डीजीपी डीजीपी ने सोमवार को वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये जिलों के एसपी व रेंज डीआइजी के साथ विधि व्यवस्था और नक्सल सहित अन्य मुद्दों पर बात की. इस दौरान वर्तमान में राज्य के विभिन्न जिलों में कोविड संक्रमित पुलिसकर्मियों की स्थिति व दी जा रही सुविधाओं की समीक्षा की गयी. पुलिसकर्मियों की छवि में सुधार, जवाबदेही, भूमि विवाद में संलप्तिता व स्थानांतरित पदाधिकारियों को एक सप्ताह में विरमित करने पर भी चर्चा की गयी.

साइबर अपराध पर अंकुश लगाने, ऑपरेशन सम्मान के तहत आरक्षी, हवलदार व चतुर्थवर्गीय कर्मचारियों के कल्याणकारी कार्य, उनकी समस्याओं के निदान, पुलिसकर्मियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई व निलंबन से संबंधित मामले, सेवा पुस्तिका में अद्यतन प्रविष्टि, आरक्षी से पुलिस निरीक्षक स्तर की कोटि के कर्मियों के स्थानांतरण अनुरोध पर विचार, फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए सघन अभियान चलाने जैसे मुद्दों पर भी चर्चा की गयी.

Post by : Pritish Sahay

Next Article

Exit mobile version