देवघर के सड़क हादसे में रांची के कांवड़िये की मौत, 4 घायल

देवघर में रांची के कांवड़िये की सड़क हादसे में मौत हो गयी है. जबकि 4 लोग घायल हैं. घायलों का इलाज जिले के सदर अस्पताल में चल रहा है.

By Satyam Choubey | July 30, 2024 2:39 PM

आशीष कुंदन, देवघर : देवघर में बड़ा सड़क हादसा हो गया है. सोमवार की देर रात कांवड़ियों से भरी कार अनियंत्रित होकर गड्ढे में जा गिरी. जिसमें एक की मौत हो गयी है, जबकि चार लोग घायल हैं. घटना देवीपुर थाना क्षेत्र के सत्संग-भिरखिबाद पथ पर कल्होड़िया मोड़ पर स्थित पुल के पास की है. कार में सवार मृतक रांची के कांके रोड का रहने वाला अनिल कुमार (45 वर्ष) है. वहीं, इस में जिन चार लोगों के घायल होने की सूचना है उनके नाम कांके रोड के रहने वाले हर्ष चंद्रा, सुदामा साह, सोमिल्या कुमार और पिस्का मोड़ के रहने वाले धीरज कुमार हैं.

घटनास्थल पर सहायता के लिए पहुंची पुलिस व एंबुलेंस।

घटना की सूचना मिलते ही देवीपुर थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मृतक सहित सभी घायल कांवड़ियों को उठाकर एंबुलेंस से इलाज के लिए देवघर सदर अस्पताल ले गयी. फिलहाल घायल कांवड़ियों का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है. वहीं मृतक कांवरिया के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक वे सभी दुमका के बासुकीनाथ में पूजा करने के बाद वे लोग रात में ही रांची वापस लौट रहे थे. इस दौरान देर रात एक बजे उनकी कार अनियंत्रित होकर गड्ढे में जा गिरी. बताया जाता है कि कार की रफ्तार बेहद तेज थी जिस कारण चालक अपना बैलेंस नहीं बना पाया.

Also Read: देवघर में सावन की दूसरी सोमवारी के दौरान बड़ा हादसा, कांवड़ियों से भरे ऑटो को कार ने मारी टक्कर, 1 की मौत

Next Article

Exit mobile version