झारखंड के इस अधिकारी को चुनाव आयोग ने हटाया, निशिकांत दुबे ने की थी शिकायत

Deoghar SP Removed : भारत निर्वाचन आयोग ने देवघर एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग को उनके पद से हटा दिया है. आयोग का कहना है कि चुनाव के दौरान गड़बड़ी या पक्षपात के आरोप वाले अधिकारियों को महत्वपूर्ण स्थान पर नहीं रखा जाएगा. लोकसभा चुनाव के दौरान निशिकांत दुबे ने पीटर डुंगडुंग के खिलाफ शिकायत की थी.

By Kunal Kishore | October 30, 2024 10:05 AM
an image

Deoghar SP Removed : भारत चुनाव आयोग ने देवघर के एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग को पद से हटाने का आदेश दिया है. आयोग ने राज्य निर्वाचन पदाधिकारी को इससे संबंधित निर्देश भेजा है. आयोग ने यह साफ किया है कि चुनाव कार्य में अनियमितता, गड़बड़ी या पक्षपात के आरोप में पूर्व में पद से हटाये गये पदाधिकारी को किसी भी चुनाव में महत्वपूर्ण पद पर नहीं रखा जा सकता है.

गृह विभाग तीन आइपीएस अधिकारियों के नाम भेजेगा

देवघर एसपी को हटाने के बाद अब गृह विभाग चुनाव आयोग को तीन आइपीएस अधिकारियों का नाम भेजा जायेगा. आयोग इनमें से एक को देवघर एसपी के रूप में पदस्थापित करने की स्वीकृति प्रदान करेगा. इसके बाद गृह विभाग द्वारा अधिसूचना जारी की जायेगी.

बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने लोकसभा चुनाव के दौरान की थी शिकायत

गोड्डा के सांसद निशिकांत दूबे की शिकायत पर डुंगडुंग को इसी वर्ष हुए लोकसभा चुनाव के दौरान चुनाव आयोग ने पद से हटा दिया था. हालांकि, चुनाव के बाद राज्य सरकार ने उनको फिर से देवघर एसपी के रूप में पदस्थापित कर दिया था. सांसद ने अपने खिलाफ 28 मार्च को शिवदत्त शर्मा द्वारा दर्ज करायी गयी प्राथमिकी को आधार बना कर डुंगडुंग के विरुद्ध आयोग में शिकायत दर्ज करायी थी. प्राथमिकी दर्ज करानेवाला शिवदत्त शर्मा तीन मामलों में फरार था. बावजूद इसके उसने थाना पहुंच कर सांसद के खिलाफ मामला दर्ज कराया था.

Also Read: Jharkhand Election: झारखंड के सबसे अमीर प्रत्याशी बाबूलाल के खिलाफ ठोकेंगे ताल, संपत्ति जान कर उड़ जाएंगे होश

Exit mobile version