हटाये गये देवघर एसपी, चुनाव आयोग ने नये पदस्थापन के लिए मांगे नाम

एक पार्टी विशेष के पक्ष में काम करने की शिकायत मिलने के बाद चुनाव आयोग ने देवघर के एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग को पद से हटा दिया है. आयोग ने राज्य सरकार से देवघर एसपी के पद पर पदस्थापित करने के लिए तीन अधिकारियों का पैनल मांगा है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 3, 2024 12:40 AM

एक पार्टी विशेष के पक्ष में काम करने की शिकायत मिलने के बाद चुनाव आयोग ने देवघर के एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग को पद से हटा दिया है. आयोग ने राज्य सरकार से देवघर एसपी के पद पर पदस्थापित करने के लिए तीन अधिकारियों का पैनल मांगा है. इसके अलावा पुलिस विभाग के तीन रिक्त या प्रभार में चल रहे पदों को भी भरने के लिए कहा गया है. चुनाव आयोग ने दुमका आइजी, पलामू डीआइजी और रांची के ग्रामीण एसपी के रूप में पदस्थापित करने के लिए नामों का पैनल मांगा है.

इसलिए हटाये गये देवघर के एसपी डुंगडुंग :

चुनाव आयोग को मिली शिकायत के आधार पर देवघर एसपी पीटर डुंगडुंग पर कार्रवाई की गयी है. 28 मार्च को तीन मामलों में फरार आरोपी शिवदत्त शर्मा ने जसीडीह थाना पहुंच कर सांसद निशिकांत दुबे के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी थी. चुनाव आयोग से शिकायत की गयी थी कि फरार आरोपी थाना पहुंच कर प्राथमिकी दर्ज कराता है और पुलिस उसे गिरफ्तार भी नहीं करती. पूर्व में भी एसपी पर एक पार्टी विशेष के पक्ष में काम करते हुए दिव्यांग को जेल भेजने की शिकायत आयोग से की गयी थी. जिसके लिए आइजी ऑपरेशन को जांच का निर्देश दिया गया था. सूत्र बताते हैं कि उक्त शिकायतों के आलोक में कार्रवाई करते हुए चुनाव आयोग ने देवघर के एसपी को हटाने का निर्णय लिया.

Next Article

Exit mobile version