23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Deori Mandir News: तमाड़ में आदिवासी संगठनों का महाजुटान, दिउड़ी मंदिर की जमीन बचाने का लिया संकल्प

Deori Mandir News: तमाड़ के प्रसिद्ध दिउड़ी मंदिर को लेकर बड़ी संख्या में आदिवासी जुटे. आदिवासी संगठनों की बैठक में मंदिर की जमीन को बचाने का संकल्प लिया गया.

Deori Mandir News: तमाड़ (रांची), शुभम हल्दार-दिउड़ी मंदिर को लेकर बुधवार को आदिवासी संगठनों की बैठक दिउड़ी फुटबॉल मैदान में हुई. इसमें मंदिर की जमीन को बचाने का संकल्प लिया गया. इसके साथ ही 29 सितंबर को टांग-टांग मैदान में आदिवासी जनाक्रोश महारैली का आयोजन करने का निर्णय लिया गया.

दिउड़ी मंदिर की जमीन बचाने पर जोर

धर्मगुरु बंधन तिग्गा, देव कुमार धान, प्रेमशाही मुंडा और लक्ष्मीनारायण सिंह मुंडा ने आदिवासी संगठनों की बैठक को संबोधित किया. धर्मगुरु बंधन तिग्गा ने कहा कि दिउड़ी मंदिर की जमीन को बचाने की जरूरत है. इसके लिए हमें एकजुटता दिखानी होगी.

आदिवासी जनाक्रोश महारैली 29 सितंबर को

बैठक में 29 सितंबर को टांग-टांग मैदान में आदिवासी जनाक्रोश महारैली का आयोजन करने का निर्णय लिया गया. रैली को सफल बनाने के लिए 32 जनजाति के अगुवा एवं झारखंड के आदिवासी समाज के धार्मिक और सांस्कृतिक अगुवा शामिल होंगे. बैठक में देवरी दीरी आदिवासी जमीन बचाओ अभियान समिति का गठन किया गया. इसमें सभी संयोजक रहेंगे.

लक्ष्मीनारायण मुंडा ने दिउड़ी मंदिर ट्रस्ट पर उठाए सवाल

लक्ष्मीनारायण मुंडा ने दिउड़ी मंदिर में बनाए गए ट्रस्ट, मंदिर की जमीन का फर्जी तरीके से हस्तांतरण और स्थानीय आदिवासियों को हाशिए पर रखने को लेकर सवाल उठाए.

बैठक में ये शामिल हुए

मौके पर सुरेश सोय, एलेन उरांव, दिनकर कश्यप, कुंदर्शी मुंडा, सेलिना लकड़ा, पंचानंद सिंह मुंडा, सिदाम सिंह मुंडा, सोबरन मुंडा सहित बड़ी संख्या में आदिवासी सामाजिक कार्यकर्ता शामिल हुए.

700 साल पुराना है दिउड़ी मंदिर

रांची जिले के तमाड़ में रांची-टाटा राजमार्ग (एनएच-33) के किनारे प्रसिद्ध दिउड़ी माता का मंदिर है. यहां रांची ही नहीं, बल्कि पूरे झारखंड और देश के विभिन्न हिस्सों से श्रद्धालु पूजा-अर्चना के लिए आते हैं. मां दुर्गा की 16 भुजाओंवाली प्रतिमा यहां स्थापित है. मां की प्रतिमा साढ़े तीन फीट ऊंची है. ओडिशा की मूर्ति कला पर आधारित है. मां को ‘सोलहभुजी देवी’ के नाम से भी जानते हैं.

Also Read: दिउड़ी में आदिवासियों का महाजुटान, मंदिर के ट्रस्ट को भंग करने की मांग

Also Read: Hemant Soren Gift: बीजेपी पर बरसे सीएम हेमंत सोरेन, गोड्डा और देवघर को दी करोड़ों की सौगात

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें