Deori Mandir में ताला जड़ने के विरोध में बुंडू और तमाड़ बंद का क्या है असर, ग्रामीणों की ये है मांग

Deori Mandir: रांची के देवड़ी मंदिर पर ग्रामीणों ने ताला जड़ दिया है. इसके विरोध आज बुंडू और तमाड़ बंद का अह्वान किया गया है. ग्रामीणों का कहना है कि ट्रस्ट का गठन नियम के तहत नहीं किया गया है.

By Sameer Oraon | September 6, 2024 10:51 AM

शुभम हल्दार, तमाड़, (रांची) : तमाड़ स्थित दिउड़ी मंदिर (Deori mandir) ट्रस्ट के गठन विरोध में हिंदू और आदिवासी संगठन आमने सामने हैं. ग्रामीणों ने गुरुवार को मंदिर में ताला जड़ दिया था, जिसे प्रशासन की सख्ती के बाद खोल दिया गया. ताला बंद करने के विरोध में विभिन्न संगठनों ने तमाड़ और बुंडू बंद का आह्वान किया है. जिसका जबरदस्त असर देखने को मिल रहा है. ज्यादातर दुकानें बंद हैं. लोगों ने ताला लगाने वालों की पहचान कर गिरफ्तारी की मांग की है.

https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/09/WhatsApp-Video-2024-09-06-at-13.00.00-1.mp4

हिंदू समुदाय ने की आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग

तमाड़ और बुंडू में आदिवासी समुदाय द्वारा प्राचीनकालीन दिउड़ी मंदिर (Deori mandir) में ताला लगाकर पूजा को बाधित करने के विरोध में सभी दुकानदारों ने स्वतः अपनी दुकानों को बंद कर इसका समर्थन किया है. हिंदू समुदाय के लोगों का आरोप है कि मंदिर में ताला लगाने वालों ने उनकी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई है. उन्होंने मंदिर में ताला लगाने वालों की गिरफ्तारी की मांग की है.

https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/09/WhatsApp-Video-2024-09-06-at-12.59.59.mp4

बुंडू और तमाड़ में बंद का क्या है असर

बुंडू और तमाड़ में बंद का व्यापक असर देखने को मिल रहा है. सभी दुकानें और व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद है. लोगों ने मंदिर में ताला लगाने वालों के खिलाफ नारेबाजी की और उनकी गिरफ्तारी की मांग की. प्रशासन ने मामले में सख्त कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है और उसने ताला लगाने वालों की पहचान करने के लिए जांच शुरू कर दी है.

क्यों किया गया है तमाड़ और बुंडू बंद का अह्वान

गुरुवार को ताला जड़ने की सूचना मिलने पर हिंदू राष्ट्र सेना के तमाड़ मंडल अध्यक्ष गौरव गांगुली भी सैकड़ों लोगों के साथ मंदिर परिसर पहुंच गये और तालाबंदी का विरोध किया. शाम में कई संगठनों ने ताला जड़े जाने के विरोध में मशाल जुलूस निकाला और शुक्रवार को तमाड़ और बुंडू में बंद रखने की घोषणा की. इधर, घटना की जानकारी मिलते ही एसडीएम मोहनलाल मरांडी दल-बल के साथ मंदिर परिसर पहुंचे. एसडीएम ने स्थानीय लोगों से ताला खोलने का आग्रह किया, लेकिन वे ट्रस्ट गठन के विरोध में अड़े हुए थे.

ग्रामीणों का क्या कहना है

ग्रामीणों का कहना था कि उनकी सहमति के बगैर ट्रस्ट का गठन किया गया है. हालांकि प्रशासन ने जब सख्ती बरती तो ताला तोड़कर मंदिर में फिर से पूजा शुरू करायी गयी. इस बीच एसडीएम और ग्रामीणों के बीच करीब तीन घंटे तक वार्ता चली. ग्रामीण अपनी मांगों पर अड़े हुए थे. उनका कहना था कि ट्रस्ट का गठन नियम विरुद्ध किया गया है. दिउड़ी मंदिर (Deori mandir) के सौंदर्यीकरण कार्य के शिलान्यास के बाद से ही उनकी अनदेखी की जा रही है. इधर एसडीएम ने मंदिर में ताला जड़नेवालों को चिह्नित कर कार्रवाई की बात कही है.

ग्रामीणों की क्या है मांग

ज्ञात हो कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और विधायक विकास कुमार मुंडा की ओर से आठ करोड़ रुपये की लागत से होनेवाले सौंदर्यीकरण कार्य का शिलान्यास छह माह पूर्व किया गया था. ग्रामीणों ने सौंदर्यीकरण के कार्य को भी रोके रखा है. ग्रामीणों का कहना था कि जब तक नियम के तहत ट्रस्ट का गठन नहीं हो जाता है, तब तक वे मंदिर के सौंदर्यीकरण कार्य के लिए तैयार नहीं हैं.

https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/09/WhatsApp-Video-2024-09-06-at-13.00.00.mp4

Also Read: Deori Mandir: जिस मंदिर पर MS Dhoni की है अपार आस्था, वहां ग्रामीणों ने क्यों जड़ा ताला?

Next Article

Exit mobile version