Deori Mandir: जिस मंदिर पर MS Dhoni की है अपार आस्था, वहां ग्रामीणों ने क्यों जड़ा ताला?

Deori mandir: ग्रामीणों का कहना है कि वे मंदिर के सौंदर्यीकरण कार्य के लिए तैयार नहीं हैं और ट्रस्ट गठन के तरीके से वे सहमत नहीं हैं. एसडीएम की मौजूदगी में ताला को तोड़ दिया गया.

By Sameer Oraon | September 5, 2024 1:40 PM
an image

तमाड़ (रांची), शुभम हल्दार : रांची के दिउड़ी मंदिर का इतिहास बहुत पुराना है. कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की इस मंदिर के प्रति अपार आस्था है. यही कारण है कि वे कभी भी इस मंदिर में सिर झुकाना नहीं भूलते. इस मंदिर के ट्रस्ट गठन का ग्रामीण विरोध कर रहे हैं. गुरुवार को ग्रामीणों ने इस मंदिर में ताला जड़ दिया. हालांकि, बाद में प्रशासनिक पदाधिकारियों ने पुलिस बल के साथ पहुंचकर मंदिर ताला को तोड़ दिया. कुछ देर तक श्रद्धालुओं को मंदिर में प्रवेश करने में परेशानी हुई. ग्रामीणों का आरोप है कि ट्रस्ट का गठन अवैध तरीके से किया गया है. मंदिर के सौंदर्यीकरण कार्य के शिलान्यास के बाद से ग्रामीण नाराज हैं.

किसने किया था शिलान्यास

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और स्थानीय विधायक विकास कुमार मुंडा ने 8 करोड़ की लागत से होने वाले सौंदर्यीकरण का शिलान्यास किया था. ग्रामीण आज दिऊड़ी मंदिर(Deori mandir) ट्रस्ट गठन के खिलाफ एक विशेष ग्राम सभा करेंगे, जिसमें आगे की रणनीति पर चर्चा की जाएगी.

ग्रामीणों का क्या कहना है

ग्रामीणों का कहना है कि वे मंदिर के सौंदर्यीकरण कार्य के लिए तैयार नहीं हैं और ट्रस्ट गठन के तरीके से वे सहमत नहीं हैं. इस मुद्दे पर प्रशासन को भी सूचित किया गया है, लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं निकला है. ग्रामीणों का कहना है कि वे अपनी मांगों पर अडिग रहेंगे और मंदिर के सौंदर्यीकरण कार्य को रोकने के लिए हरसंभव कदम उठाएंगे.

किसकी उपस्थिति में ताले को तोड़ा गया

प्राचीनकालीन दिऊड़ी मंदिर में ग्रामीणों द्वारा लगाये गये ताला को एसडीएम मोहन लाल मरांडी की उपस्थिति में तोड़ दिया गया. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए मंदिर परिसर में भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया था.

Also Read: रांची के इस स्कूल में लाखों के सामान की चोरी, जाते वक्त बोर्ड पर लिखा- हम चोर नहीं, जरूरत है, इसलिए ले जा रहे

Exit mobile version