जेपीएससी ने की थी 70 की अनुशंसा, विभाग ने छह की प्रोन्नति रोकी

जेपीएससी ने प्रोन्नति समिति की बैठक में 70 अंचल निरीक्षकों को अंचलाधिकारी के पद पर प्रोन्नति देने की अनुशंसा की थी, लेकिन राजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग ने अनुशंसित नामों में से छह को हटा दिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | March 31, 2024 12:35 AM

रांची. जेपीएससी ने प्रोन्नति समिति की बैठक में 70 अंचल निरीक्षकों को अंचलाधिकारी के पद पर प्रोन्नति देने की अनुशंसा की थी, लेकिन राजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग ने अनुशंसित नामों में से छह को हटा दिया है. विभाग ने कुल 64 अधिकारियों को अंचलाधिकारी के पद पर प्रमोशन दिया है. वरीयता क्रम में 148 तक के पदाधिकारियों को प्रमोशन दिया गया है, लेकिन क्रमांक 149 वाले मो यूसूफ का नाम छोड़ दिया गया है. बताया गया कि उनका सारा कुछ क्लियर है. उनका किसी तरह का मामला लंबित नहीं है. फिर भी इनके बाद के वरीयता क्रम वाले कई को प्रोन्नति दी गयी. वहीं क्रमांक 167 वाले कुमार सत्यम भारद्वाज और 168 वाले आभा साहा का भी नाम प्रोन्नति सूची से हट गया है. विभागीय अधिकारियों का कहना है कि जेपीएससी के द्वारा अनुशंसित नामों के तहत ही प्रोन्नति दी गयी है. तय तिथि तक जिनकी संपत्ति की विवरणी प्राप्त नहीं हुई है, उन्हें प्रोन्नति नहीं मिली है. वे विवरणी प्रस्तुत करेंगे, तो उन्हें प्रमोशन दे दिया जायेगा. वहीं जिन पर आरोपों से संबंधित मामले होंगे, उसे भी देखा जा रहा है. जो अहर्ता पूरी करते हैं, उन्हें प्रमोशन दिया जायेगा. –

Next Article

Exit mobile version