रांची. शहर की सड़कों को अतिक्रमण मुक्त रखने का निर्देश झारखंड हाइकोर्ट ने रांची नगर निगम व ट्रैफिक पुलिस को दिया है. हाइकोर्ट के आदेश पर नगर निगम व ट्रैफिक पुलिस द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान तो चलाया जा रहा है. लेकिन, इसका असर अतिक्रमणकारियों पर नहीं हो रहा है. अतिक्रमण हटानेवाली टीम के जाने के बाद फुटपाथ दुकानदार फिर से सड़क पर दुकान लगा लेते हैं. ज्ञात हो कि सड़क पर दुकान लगाये जाने से रोज लोगों को जाम का सामना करना पड़ता है. यह स्थिति कमोबेश शहर की सभी सड़कों की है.
सर्जना चौक से उर्दू लाइब्रेरी तक
छोटे-बड़े सभी प्रकार के व्यवसायिक प्रतिष्ठान मेन रोड में हैं. यही वजह है कि छोटे-मोटे कामों के लिए लोग मेन रोड आते हैं. लेकिन, यहां आना किसी सजा से कम नहीं है. कारण सर्जना चौक से लेकर उर्दू लाइब्रेरी तक यहां सड़क पर ही बाजार लगता है. नतीजा यहां वाहन दौड़ते नहीं सरकते हैं. रोजाना लोगों को जाम का सामना करना पड़ता है.
बरियातू रोड में थाना के सामने लगती हैं दुकानें
बरियातू रोड में भी सड़क के दोनों ओर दुकानें लगती हैं. इससे लोगों को जाम का सामना करना पड़ता है. यहां रिम्स चौक से सड़क पर जो दुकानें लगनी शुरू होती हैं, वह एक ओर पल्स अस्पताल तक, तो दूसरी ओर बड़गाईं चौक तक लगती हैं. इस सड़क पर बरियातू थाना के सामने भी लाइन से दुकानें लगती हैं. लेकिन, थाना पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जाती है.लालपुर से कोकर चौक
लालपुर से डिस्टिलरी पुल होते हुए कोकर चौक तक सड़क के दोनों ओर फुटपाथ दुकानदारों का कब्जा रहता है. यहां सड़क से सटाकर फुटपाथ दुकानदार दुकानें लगाते हैं. फिर इन दुकानों से सब्जी-फल खरीदने के लिए लोग अपने वाहन को सड़क पर ही पार्क कर देते हैं. नतीजा सड़क संकरी हो जाती है. इससे दिनभर यहां रुक-रुक कर जाम लगता रहता है.कोकर चौक से खेलगांव चौक
कोकर से खेलगांव चौक के बीच आवागमन करने वाले लोग प्रतिदिन जाम की समस्या से दो-चार होते हैं. यहां सुरेंद्रनाथ स्कूल के समीप फुटपाथ पर जो दुकानें लगनी शुरू होती हैं, वह खेलगांव चौक तक जारी रहती है. इन दुकानदारों के कारण सड़क पर दिन भर रुक-रुक कर जाम लगा रहता है.वेंडर मार्केट के बाहर भी लगती हैं दुकानें
कचहरी रोड व नागाबाबा खटाल में रांची नगर निगम द्वारा वेंडर मार्केट का निर्माण किया गया है. यहां पर फुटपाथ दुकानदारों को दुकानें आवंटित कर दी गयी हैं. लेकिन, हाल यह है कि यहां भी दुकानदार सड़कों पर दुकान लगा रहे हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है