Ranchi News : अफीम की खेती नष्ट करने के साथ केस दर्ज कर गिरफ्तारी सुनिश्चित करें : डीजीपी
अफीम की खेती रोकने के लिए डीजीपी ने की एनसीबी के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक
रांची़ राज्य के विभिन्न जिलों में अफीम की खेती रोकने के लिए गुरुवार की शाम डीजीपी सह सीआइडी के डीजी अनुराग गुप्ता ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये एनसीबी, सीआइडी और आठ जिलों के पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने अफीम की खेती पर पूरी तरह से रोक लगाने और इसे नष्ट करने के लिए लिए एक्शन प्लान बताया. डीजीपी ने संबंधित जिलों के एसपी को निर्देश दिया है कि खेती नष्ट करने के साथ-साथ एफआइआर दर्ज किया जाये. एफआइआर दर्ज करने के बाद व्यवसायिक स्तर पर खेती करने वाले की गिरफ्तारी हो, ताकि वह दोबारा खेती आरंभ नहीं कर सकें. यह भी कहा कि पूर्व में जिन इलाके में अफीम की खेती हो चुकी है, वैसे इलाके को चिह्नित कर इसका पूरा ब्योरा तैयार करें ताकि एनसीबी के सहयोग से सेटेलाइट इमेज प्राप्त कर अफीम की खेती को पूरी तरह से नष्ट किया जा सके. समीक्षा बैठक के दौरान रांची और खूंटी पुलिस की ओर से अफीम की खेती को नष्ट करने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल की मांग की गयी. साथ ही खेती नष्ट करने के लिए ट्रैक्टर उपलब्ध कराने का अनुरोध किया गया. बैठक के दौरान एनसीबी के जोनल डायरेक्टर के अलावा सीआइडी के आइजी असीम विक्रांत मिंज, रांची, पलामू और बोकारो जोनल आइजी के अलावा संबंधित रेंज के डीआइजी और रांची एसएसपी, चतरा, पलामू, पश्चिमी सिंहभूम, हजारीबाग, लातेहार, खूंटी और सरायकेला-खरसावां जिला के एसपी शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है