रांची : जिला शिक्षा अधीक्षक रांची ने जिले के सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी सहित विद्यालय निरीक्षकों को पत्र लिखकर एमडीएम राशि के आवंटन से जुड़ी जानकारी मांगी है. सभी अधिकारियों को शैक्षणिक सत्र 20-21 को ध्यान में रखते हुए मध्याह्न भोजन योजना के तहत विद्यालयवार प्रतिवेदन उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये हैं. इस संबंध में उन्होंने शुक्रवार तक हर हाल में व्हाट्सएप के माध्यम से कॉस्ट प्रतिवेदन उपलब्ध कराने को कहा है.
जिला शिक्षा अधीक्षक ने बताया कि अभी तक कई विद्यालयों द्वारा प्रतिवेदन उपलब्ध नहीं कराया गया है, जिसके लिए अंतिम रूप से 15 मई तक प्रतिवेदन हर हाल में उपलब्ध कराने को कहा गया है. इसके साथ ही सरस्वती वाहिनी संचालन समिति के बैंक खाता में संचित राशि एवं इससे जुड़े इंटरेस्ट से जुड़ी जानकारी भी उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये हैं.