Ranchi news : लोकेशन के आधार पर सड़क दुर्घटनाओं का मांगा ब्योरा
सड़क सुरक्षा कोषांग के डीआइजी ने सभी जिलों के एसपी को दिया निर्देश
रांची. राज्य में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए लोकेशन के आधार पर दुर्घटना के बारे में ब्योरा उपलब्ध कराने का निर्देश सड़क सुरक्षा कोषांग के डीआइजी ने सभी जिलों के एसपी को दिया है. डीआइजी ने सभी जिलों के एसपी से कहा है कि वर्ष 2021, 2022 और 2023 में घटित दुर्घटनाओं के आधार पर ब्लैक स्पॉट और खतरनाक स्थल को चिह्नित कर रिपोर्ट तैयार करने का निर्देश परिवहन विभाग ने दिया था. इसमें लोकेशन के आधार पर दुर्घटनाओं के बारे में ब्योरा उपलब्ध कराने को कहा गया था. लेकिन लाेकेशन के आधार पर पूरा डाटा नहीं होने की वजह से नये ब्लैक स्पॉट और खतरनाक स्थल को पूरी तरह से चिह्नित नहीं किया जा सका है. ब्योरा उपलब्ध करने के लिए सभी जिलों के एसपी को एक फॉरमेट तैयार कर उपलब्ध कराया गया है.
हेलमेट नहीं पहनने पर माला पहनायी, तो लगे शर्माने
रांची. सड़क सुरक्षा माह के दूसरे दिन गुरुवार को सड़क सुरक्षा की टीम ने अलग अंदाज में दोपहिया वाहन चालकों को जागरूक किया. सुजाता चौक और रतन टॉकीज चौक पर सड़क सुरक्षा, ट्रैफिक इंचार्ज सहित टीम ने गांधीगीरी दिखाते हुए हेलमेट नहीं पहने लोगों को गुलाब दिया व माला पहनायी. इस दौरान सड़कों पर ऐसे नियम तोड़ने वाले लोग शर्माने लगे. कुल 10 लोग ऐसे पकड़े गये.
डीटीओ कार्यालय में भी किया गया जागरूक
सड़क सुरक्षा माह के क्रम में गुरुवार को डीटीओ कार्यालय लर्निंग लाइसेंस का टेस्ट देने पहुंचे लोगों को भी सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया. पंपलेट बांटे गये. सड़क सुरक्षा प्रबंधक जमाल खान ने कहा कि पूरे जनवरी माह सड़क सुरक्षा माह मनेगा. अलग-अलग माध्यम से लोगों को जागरूक किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है