कला के विकास से मिलेगी जीने की वजह
कला के विकास से मिलेगी जीने की वजह
रांची : फोटो लाइफ में नृत्य महोत्सव के नाम सेरंग-पा कल्चरल सोसाइटी की ओर से सीयूज में आयोजित आठ दिवसीय भारतीय शास्त्रीय नृत्य मोहत्सव का समापन बुधवार को हुआ. भरतनाट्यम नृत्य शैली में पारंगत संजुक्ता रॉय ने अपनी प्रस्तुति दी.
मुख्य अतिथि बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी के डिपार्टमेंट ऑफ डांस की प्रो डॉ विधि नागर ने कोरोना काल के दौरान नृत्य महोत्सव के आयोजन को कला जीवंत रखने के क्रम में सराहनीय पहल बताया. उन्होंने कहा कि इससे जीने की वजह मिलेगी. नृत्य महोत्सव से जुड़े कलाकारों ने शास्त्रीय नृत्य व संगीत को आगे बढ़ाने की बात कही.
महोत्सव में कलाकार प्रियंका मिश्रा, श्रीलक्ष्मी कलामंडलम, बिजुमोनी गोगोई बोरा, शिप्रा चंचल, कलामंडलम विवेक, कलामंडलम जयलक्ष्मी, विद्यानंद सिंह शामिल हुए़ आयोजन को सफल बनाने में मो इब्रान, मो रब्बन, राहुल, किशले सिंह, डॉ आरती मिश्रा का सहयोग रहा.
Post by : Pritish Sahay