राज्य में जेएसएलपीएस महिलाओं को प्रशिक्षित कर रोजगार के मौके उपलब्ध करा रही है. इससे महिलाओं का आर्थिक विकास हो रहा है. यदि 50 प्रतिशत महिलाएं रोजगार के विभिन्न क्षेत्रों से जुड़ जायें, तो देश का विकास संभव है. देश के समग्र विकास के लिए महिला और पुरुष दोनों का सशक्त होना जरूरी है. उक्त बातें राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने कहीं. वह एक्सआइएसएस, दी इंडियन एसोसिएशन फॉर वीमेन स्टडीज, सेंटर फॉर कैटलाइजिंग चेंज (सीथ्री) और बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन की ओर से आयोजित सम्मेलन में बोल रहे थे.
एक्सआइएसएस में दो दिवसीय सम्मेलन की शुक्रवार को शुरुआत हुई. इसका विषय पूर्वी भारत में महिलाओं का आर्थिक सशक्तीकरण और महिला समूहों की भूमिका है. इस मौके पर विषय प्रवेश करते हुए एक्सआइएसएस के निदेशक डॉ जोसेफ मरियानुस कुजूर एसजे ने कहा कि महिलाओं का विकास समाज के लिए एक चुनौतीपूर्ण विषय रहा है. सभी संस्थान एकजुट होकर महिलाओं के विकास में सहयोग करें, तो सामाजिक, सांस्कृतिक और शैक्षणिक उन्नति संभव है.
दूसरे सत्र में विभिन्न सामाजिक संस्थानों से जुड़े शोधार्थियों ने पेपर प्रस्तुत किया. जिसमें आजीविका और बाजार तक महिलाओं की पहुंच, महिलाओं के समूह, सूक्ष्म ऋण में सरकार की भूमिका, एजेंसी, अधिकारिता और महिला समूह, महिलाओं और उनके समूहों की क्षमता बढ़ाने के लिए डिजिटल व वित्तीय समावेशन, अवैतनिक देखभाल, घरेलू काम और समय की कमी : महिलाओं के बोझ को कम करने के लिए महिला समूह की संभावनाएं, 21वीं सदी के भारत में नारीवादी नेटवर्क जैसे विषय शामिल थे. इस अवसर पर मनीष कुमार साहू ने आदिवासी महिलाओं की कारीगरी से मॉडल गांव की परिकल्पना, तनुश्री महतो ने महिलाओं के आर्थिक सशक्तीकरण में एसएचजी की भूमिका, डॉ प्रगति ने जंगल युक्त जीविका में महिलाओं की स्थिति जैसे विषयों पर अपनी बातें रखीं. इस अवसर पर सेंटर फॉर कैटलाइजिंग चेंज (सीथ्री) की कार्यकारी निदेशक डॉ अपराजिता गोगोई, दी इंडियन एसोसिएशन फॉर वीमेंस स्टडीज (आइएडब्लूएस) की अध्यक्ष प्रो इशिता मुखोपाध्याय, बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन के प्रतिनिधि हरि मेनन और डॉ मैथ्यू कॉब समेत अन्य मौजूद थे.
Also Read: Ram Navami: रांची के बड़गाईं में 1955-56 से निकल रही है रामनवमी की शोभायात्रा
राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से शुक्रवार को झारखंड राय यूनिवर्सिटी, रांची की कुलपति प्रो सविता सेंगर ने राजभवन में भेंट की. इस शिष्टाचार भेंट में कुलपति ने विवि की शैक्षणिक और प्रशासनिक गतिविधियों से अवगत कराया.