Loading election data...

Election News : बिना भेदभाव के विकास का सपना हुआ साकार : जेपी नड्डा

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने कहा कि पिछले 10 सालों में केंद्र सरकार ने भेदभाव किये बिना भारत के विकास का सपना साकार किया है. सिर्फ हेल्थ में ही नहीं, बल्कि सभी क्षेत्रों में सर्वांगीण विकास हुआ है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 10, 2024 12:35 AM
an image

रांची (वरीय संवाददाता). भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने कहा कि पिछले 10 सालों में केंद्र सरकार ने भेदभाव किये बिना भारत के विकास का सपना साकार किया है. सिर्फ हेल्थ में ही नहीं, बल्कि सभी क्षेत्रों में सर्वांगीण विकास हुआ है. देश में आधारभूत संरचना के विकास के लिए 90 लाख करोड़ से अधिक रुपये खर्च हुए. अब झारखंड में भी हमें डबल इंजन की सरकार चाहिए, ताकि विकास की गति तेज हो सके. श्री नड्डा शनिवार को आइएमए भवन में डॉक्टरों के साथ संवाद कर रहे थे. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार बनने पर गोगो दीदी योजना के तहत हर महिला को प्रतिमाह 2100 रुपये दिये जायेंगे. इसके अलावा लक्ष्मी जोहार योजना के तहत महिलाओं को गैस सिलेंडर 500 रुपये में मिलेगा और साल में दो सिलेंडर मुफ्त दिये जायेंगे. अगले पांच साल में 2 लाख 87 हजार युवाओं को सरकारी नौकरी दी जायेगी और पांच लाख रोजगार और स्वरोजगार के अवसर पैदा किये जायेंगे. श्री नड्डा ने आरोप लगाया कि कांग्रेस, राजद और झामुमो सरकार ने वोट बैंक की राजनीति के तहत बांग्लादेशी घुसपैठियों को झारखंड में शरण दी है. लेकिन, अगर राज्य में भाजपा की सरकार बनती है, तो हम एक-एक घुसपैठिये को बाहर निकालेंगे.

डबल इंजन की सरकार बनायें :

जेपी नड्डा ने कहा कि झारखंड संस्कृति और समर्पण की भूमि है. यहां के वीरों ने संस्कृति और सम्मान के लिए अपना बलिदान दिया है. इतिहास गवाह है कि इस धरती ने अन्याय के खिलाफ हमेशा लड़ाई लड़ी है. आगे भी यह धरती इतिहास रचेगी और निकम्मी हेमंत सरकार को सत्ता से उखाड़ फेंकेगी. घोटालेबाज हेमंत सरकार को हटा कर डबल इंजन की सरकार बनाये, ताकि देश के साथ झारखंड को भी विकसित किया जा सके. श्री नड्डा शनिवार को विश्रामपुर (पलामू) व रामगढ़ में भाजपा द्वारा आयोजित विजय संकल्प सभा में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन खुद बेल पर हैं और उनके कुछ मंत्री जेल में हैं. इस सरकार ने वोट की खातिर बांग्लादेशी घुसपैठियों को संरक्षण दिया है, भाजपा की सरकार बनते ही उन्हें खदेड़ा जायेगा. श्री नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की सरकार ने विश्रामपुर में 123 करोड़ की लागत से पेयजलापूर्ति योजना स्वीकृत की थी, लेकिन हेमंत सरकार ने पांच साल तक उसे रोक कर रखा. सिर्फ इसलिए कि इस योजना का नाम अटल जी के नाम पर था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version