रांची. सीजीएल परीक्षा रद्द करने की मांग कई दिनों से जेएलकेएम के कार्यकर्ता और छात्र कर रहे थे. इसके लिए उन्होंने आंदोलन की घोषणा की थी. उसी को लेकर सोमवार को जेएलकेएम द्वारा प्रदर्शन किया जाना था. प्रदर्शनकारी पहले से प्रदर्शन कर रहे थे. उस समय वहां पर देवेंद्र महतो नहीं थे. देवेंद्र महतो बाद में छिपते-छिपाते फुल हेलमेट पहन कर वहां पहुंचे. क्योंकि सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे.
लाठी-चार्ज कर गिरफ्तार कर लिया
टाटा रोड से सदाबहार चौक मुड़ने वाला चौक पर ही पुलिस और ट्रैफिक पुलिस तैनात थी. वहां भी गिरफ्तारी नहीं हो जाये, इसलिए देवेंद्र छिपते-छिपाते प्रदर्शन स्थल पर पहुंचे थे. आने के बाद थोड़ी देर तक प्रदर्शन किया और जेएसएससी कार्यालय की ओर बढ़ रहा था. उसी समय पुलिस ने उन पर लाठी-चार्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया.
सदाबहार चौक के पास तीन लेयर में थी सुरक्षा
सदाबहार चौक के पास से लेकर जेएसएससी कार्यालय तक तीन लेयर में सुरक्षा व्यवस्था थी. सभी जगह बैरिकेडिंग की गयी थी. अभ्यर्थी ही नहीं, आम आदमी की पूरी जांच के बाद जेएसएसी कार्यालय की ओर जाने दिया जा रहा था. हर वाहन की जांच हो रही थी. आइपीएस स्तर के अधिकारी को बैरिकेडिंग सुरक्षा के समीप लगाया गया था. रैपिड एक्शन पुलिस भी वहां तैनात थी.
नामकुम बाजारटांड़ बन गया था छावनी
देवेंद्र महतो की गिरफ्तारी के बाद कई छात्र नामकुम बाजार टांड़ के मैदान में जमा हो गये थे. इसकी जानकारी पुलिस को मिली. उसके बाद पुलिसकर्मी हेलमेट, गार्ड और लाठी-डंडा से लैस होकर वहां पहुंचे थे. वहां पुलिस कर्मी के साथ वाटर केनन को भी बुला लिया गया था. सुरक्षा कर्मी व वाटर केनन बाजार टांड़ में काफी दूर तक चले गये थे. बाजार टांड़ से पीछे-पीछे जेएसएसी कार्यालय पहुंचने का रास्ता है. उस रास्ते पर भी पुलिस कर्मी तैनात कर दिये गये थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है