झारखंड: गंगा दशहरा के दिन 30 मई को मनेगा देवनद दामोदर महोत्सव, तीन दर्जन जगहों पर होगा आयोजन
दामोदर बचाओ आंदोलन के अध्यक्ष व विधायक सरयू राय ने बताया कि देवनद-दामोदर महोत्सव का अगले वर्ष 2024 में दो दशक पूरा हो जायेगा. आम लोगों के सहयोग और विश्वास से दामोदर को प्रदूषण मुक्त करना है. इस उद्देश्य की पूर्ति करीब-करीब हो गयी है.
रांची. 30 मई को गंगा दशहरा के दिन एक साथ राज्य के तीन दर्जन स्थानों पर देवनद-दामोदर महोत्सव मनाया जायेगा. दामोदर नद के गुजरनेवाले प्रत्येक ज़िला मुख्यालय में संस्कृतिक-धार्मिक-सामाजिक कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा. शनिवार को पुरानी विधानसभा में दामोदर महोत्सव के आयोजन को लेकर कार्यकारिणी परिषद की बैठक हुई. बैठक में दामोदर बचाओ आंदोलन के अध्यक्ष व विधायक सरयू राय भी शामिल हुए.
दामोदर बचाओ आंदोलन के अध्यक्ष व विधायक सरयू राय ने बताया कि देवनद-दामोदर महोत्सव का अगले वर्ष 2024 में दो दशक पूरा हो जायेगा. आम लोगों के सहयोग और विश्वास से दामोदर को प्रदूषण मुक्त करना है. इस उद्देश्य की पूर्ति करीब-करीब हो गयी है. उन्होंने कहा कि अब दामोदर नद औद्योगिक प्रदूषण के भार से 95 प्रतिशत मुक्त हो गया है. बिना किसी सरकारी सहयोग के केवल जनदबाव में और प्रकृति प्रेमबोध के कारण सफलता पायी गयी है. देवनद-दामोदर महोत्सव के कारण नदियों पर खासकर दामोदर पर आमजनों की आस्था बढ़ी है.
सीएम और राज्यपाल से मिलेगा प्रतिनिधिमंडल : सरयू राय ने बताया कि 19 मई को एक प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल और मुख्यमंत्री से मिलेगा. बैठक में महोत्सव के आयोजन के लिए संयोजक और प्रभारियों की घोषणा की गयी. बैठक में तय किया गया कि स्थानीय आयोजन समिति के द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में अभियान चलाकर लोगों को जोड़ा जायेगा. बैठक में धर्मेंद्र तिवारी, ओम सिंह, अंशुल शरण, संजय सिंह, निरंजन सिंह, आशीष शीतल मुंडा सहित कई लोग शामिल हुए. आशीष शीतल मुंडा को देवनद-दमोदर महोत्सव का संयोजक बनाया गया है.