आदिवासियों के पूजा स्थल की सुरक्षा को लेकर कमेटी गठित, जतराटांड़ विकास समिति के अध्यक्ष बनाए गए देवनारायण उरांव
पवित्र जतराटांड़ की सुरक्षा व्यवस्था और स्वच्छता की देखरेख को लेकर कमेटी गठित की गयी. ये स्थान आदिवासी समाज का पूजा स्थल है, जहां कार्तिक माह में बारह गांव के लोगों के द्वारा जतरा लगाने की सदियों पुरानी परंपरा है.
रांची: बारह पड़हा जतराटांड़ मिसिर गोंदा कांके रोड के आसपास के निवासियों और जतरा पूजा समिति की संयुक्त बैठक देवनारायण उरांव की अध्यक्षता में हुई. इसमें समिति गठित की गयी, जो पवित्र जतराटांड़ की सुरक्षा व्यवस्था और स्वच्छता की देखरेख करेगी. ये स्थान आदिवासी समाज का पूजा स्थल है, जहां कार्तिक माह में बारह गांव के लोगों के द्वारा जतरा लगाने की सदियों पुरानी परंपरा है. इन दिनों युवाओं में नशा पान और स्वच्छता के प्रति लोगों की रुचि न होने के कारण यह स्थल अपनी पुरानी सुंदरता को खो रहा है. इसीलिए यह समिति गठित की गयी है. देवनारायण उरांव को सर्वसम्मति से जतराटांड़ विकास समिति का अध्यक्ष चुना गया. इसके साथ ही समिति के अन्य सदस्यों की घोषणा की गयी.
जतराटांड़ विकास समिति के अध्यक्ष- देवनारायण उरांव
उपाध्यक्ष-ललित प्रसाद, विवेक उरांव
कोषाध्यक्ष-रत्नेश कुमार
सचिव-वीर कुमार
उपसचिव-सन्नी गाड़ी, संजय मालाकार
संरक्षक-अंजन श्रीवास्तव, आसीत कुमार मोदी, नकुल तिर्की (वार्ड पार्षद1), गोंदरा उरांव (वार्ड पार्षद 2), कृष्णा उरांव, युगल किशोर, ओम नारायण श्रीवास्तव, अजय कुमार, अतानु चौधरी, अजय कुमार, नागेंद्र कुमार, शिवाजी मिश्रा, प्रचार प्रसार सहित मीडिया प्रभारी राणा प्रताप, प्रदीप लकड़ा, पूजा सिन्हा को बनाया गया.
बैठक में जतरा पूजा समिति के अध्यक्ष कृष्णा उरांव, अंजन श्रीवास्तव, युगल किशोर, विजय कुमार, अजय कुमार, ओम नारायण, असित कुमार मोदी, शिवाजी मिश्र, रत्नेश कुमार, संजय मालाकार, प्रदीप लकड़ा, ललित प्रसाद, विवेक उरांव, सन्नी गाड़ी, सम्मी गाड़ी, असीम हांसदा, अशोक खलखो, प्रदीप उरांव, मनीष सिन्हा, विशाल शर्मा, राम नारायण खलखो, ललित लिंडा सहित अन्य उपस्थित थे.