अंगारों पर नंगे पांव चल भक्तों ने जतायी आस्था
प्रखंड के बीसा पंचायत अंतर्गत पाहनटोली में फूलखूंदी और झूलन के साथ रविवार को शिव मंडा पूजा का समापन हो गया. फूलखूंदी में 101 शिव भक्तों ने दहकते अंगारों पर नंगे पांव चल आस्था का परिचय दिया
अनगड़ा. प्रखंड के बीसा पंचायत अंतर्गत पाहनटोली में फूलखूंदी और झूलन के साथ रविवार को शिव मंडा पूजा का समापन हो गया. फूलखूंदी में 101 शिव भक्तों ने दहकते अंगारों पर नंगे पांव चल आस्था का परिचय दिया. वहीं जागरण व छऊ नृत्य कार्यक्रम का शुभारंभ आजसू नेता पारसनाथ उरांव, भाजयुमो के प्रदेश उपाध्यक्ष सत्यदेव मुंडा, ग्राम प्रधान संघ के जिलाध्यक्ष उमेश बड़ाइक, मुखिया मंज्योति देवी, सत्यदेव भोगता व उमेश बड़ाइक ने किया. इस अवसर पर रात भर कलाकारों ने छऊ नृत्य की प्रस्तुति की. मौके पर पूजा समिति के अध्यक्ष समल मुंडा, सचिव सलिखराम बड़ाइक, दिलीप पाहन, जग्गू महली, संजय भोगता, मानेश्वर मुंडा, योगेंद्र महतो, शंभु बड़ाइक, कपिल बड़ाइक, हरिहर बड़ाइक, रंथू भोगता, पुशवा लोहरा, अजय उरांव, विनोद पाहन, बुधराम बेदिया व फागू बेदिया आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है