19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्री रुद्र महायज्ञ की पूर्णाहुति में उमड़े श्रद्धालु

किरिगड़ा में विगत पांच दिनों से चल रहे श्री रुद्र महायज्ञ की पूर्णाहुति मंगलवार को हुई.

पिपरवार

किरिगड़ा में विगत पांच दिनों से चल रहे श्री रुद्र महायज्ञ की पूर्णाहुति मंगलवार को हुई. हवन में 500 से अधिक श्रद्धालुओं ने भाग लिया. आचार्यों ने यज्ञशाला में वेदी पूजन, हवन आदि विभिन्न अनुष्ठान कराये. महायज्ञ के समापन अवसर पर क्षेत्र के दूर-दराज से आये श्रद्धालु यज्ञ मंडप की परिक्रमा किये. इसके बाद पुरोहितों ने वेद मंत्रोच्चारण कर सभी कलशों को तालाब में विसर्जित कराया. श्री रुद्र महायज्ञ समिति ने पूर्णाहुति के बाद महाभंडारा का आयोजन किया. महाभंडारा में श्रद्धालुओं ने महाप्रसाद ग्रहण किया. समस्त अनुष्ठान के समापन के बाद समिति के सदस्यों ने यज्ञाचार्यों समेत सभी पुरोहितों को दक्षिणा देकर विदा किया. श्री रुद्र महायज्ञ के आयोजन को सफल बनाने में यज्ञाचार्य लक्ष्मी नारायण पांडेय, आचार्य अरुण शास्त्री, भृगुनंदन पांडेय, मनीष पांडेय, अभिषेक पांडेय, अरविंद पांडेय, महेंद्र पांडेय, बृजकिशोर शास्त्री, अनिल पांडेय व यज्ञ समिति के अध्यक्ष भुनेश्वर महतो, नमिता देवी, हीरा महतो, रेणुका कुमारी, रवींद्र कुमार महतो, जानकी महतो, काशीनाथ महतो, जगदीश महतो, रमेश महतो, श्रवण महतो, बालगोविंद महतो, परमेश्वर महतो, गणेश महतो, विनोद महतो, मैनेजर महतो, संतोष महतो, मंजू देवी, चुनमुन देवी, रतनी देवी, आशा देवी, सुषमा देवी व धर्मप्रेमी अन्य लोगों ने सहयोग किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें