Loading election data...

Ranchi News : अर्घ देने घाटों पर उमड़े श्रद्धालु, भगवान भास्कर के समक्ष सभी नतमस्तक

Ranchi News : उगह हे सूरज देव भेल भिनसरवा, अरघ केरे बेरवा, पूजन केरे बेरवा हो... सहित अन्य लोकगीतों के बीच शुक्रवार को भक्तों ने भगवान सूर्य को अर्घ दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 9, 2024 12:20 AM

रांची. उगह हे सूरज देव भेल भिनसरवा, अरघ केरे बेरवा, पूजन केरे बेरवा हो… सहित अन्य लोकगीतों के बीच शुक्रवार को भक्तों ने भगवान सूर्य को अर्घ दिया. इससे पूर्व प्रात: साढ़े तीन बजे के बाद से भक्त विभिन्न लोकगीतों के बीच छठ घाट पहुंचने लगे थे. प्रात: पांच बजते-बजते छठ घाट दीपों से सज गये थे. जहां व्रतियों ने स्नान ध्यान कर भगवान का ध्यान किया. छह बजते-बजते भगवान के जयकारे के साथ अर्घ देना शुरू हुआ. सुबह में कुहासा रहने के कारण देर से सूर्य भगवान के दर्शन हुए. वहीं गुरुवार को बादल छाये रहने के कारण व्रतियों को डूबते हुए सूर्य के दर्शन नहीं हुए. व्रतियों ने तय समय पर पूजा-अर्चना की और इसके बाद उनके परिजनों ने अर्घ देना शुरू किया.

व्रतियों ने हवन कर की मंगलकामना

प्रात: अर्घ संपन्न होने के बाद व्रतियों ने हवन किया और उसके बाद सबकी मंगलकामना के लिए प्रार्थना कर बजरी लुटाया. इसके बाद सबको टीका लगाकर आशीर्वाद दिया और उन्हें प्रसाद दिया. इसके बाद व्रतियों ने घर पहुंच कर देवी मंदिर में जाकर पूजा-अर्चना करते हुए देवी मां को प्रसाद अर्पित कर सबकी मंगलकामना के लिए प्रार्थना की और उनके आगे शीश झुकाया. इसके बाद घर आकर देवी देवता को प्रसाद अर्पित करते हुए अच्छे से पर्व संपन्न होने पर उनके आगे शीश झुकाते हुए नमन किया. इसके बाद प्रसाद ग्रहण कर पारण किया. इसी के साथ चार दिवसीय छठ महापर्व संपन्न हो गया.

पूजा समितियों और संस्थाओं ने लगाया शिविर

पूजा समितियों और स्वयंसेवी संस्थाओं ने शिविर लगाकर व्रतियों को पूजन सामग्री उपलब्ध करायी. वहीं उनके लिए चाय और काफी सहित प्रसाद की व्यवस्था की गयी थी. वहीं भगवान के पूजन की भी विशेष व्यवस्था की गयी थी.जहां पुरोहित के द्वारा पूजा-अर्चना करने के बाद भक्तों को अर्घ दिलाया गया.कई जगहों पर भगवान सूर्यदेव की प्रतिमा भी बैठायी गयी थी.

सरोवर नगर सूर्य मंदिर में पूजा

देवी मंडप रोड हेसल सरोवर नगर स्थित सूर्य मंदिर में छठ महापर्व पर पूजा-अर्चना कर आरती की गयी. यहां आदित्य ह्रदय स्तोत्र का पाठ,गायत्री मंत्र और शक्ति वंदना की गयी. इसके बाद प्रसाद का वितरण किया गया. मनोज कुमार पुटू ने सभी लोगों के लिए मंगलकामना और आरोग्य की कामना की. पूजा में सम्मिलित होनेवालों में शिव शंकर पाठक, आशुतोष पांडेय, ऋषभ कुमार, अमित पाठक, अभिषेक मिश्रा, अंशुमान मिश्र, सुभेन्दु कुमार, पूनम मिश्रा, प्रेरणा कुमारी, रिया मिश्रा, कलावती मिश्रा, सरिता मिश्रा और अभिषा मिश्रा सहित अन्य शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version