ranchi news : न्यू काली पूजा समिति की महाआरती में उमड़ी श्रद्धा, भक्तों ने मांगी समृद्धि

काली पूजा समिति, डोरंडा ने काली महोत्सव के पांचवें दिन महाआरती व महाभंडारा का आयोजन किया. वहीं श्री डोरंडा बाजार काली पूजा समिति, डोरंडा ने बच्चों को जरूरी सामग्री दी.

By Prabhat Khabar News Desk | November 5, 2024 12:27 AM
an image

रांची. न्यू काली पूजा समिति, डोरंडा ने काली महोत्सव के पांचवें दिन महाआरती व महाभंडारा का आयोजन किया. समारोह शाम सात बजे शुरू हुआ, जिसमें काफी संख्या में महिलाएं शामिल हुईं. सभी के हाथों में पूजा की थाल सजी हुई थी. आरती के बाद सबकी मंगलकामना की गयी. मां को 56 भोग लगाया गया और इसका वितरण किया गया. समिति के अध्यक्ष शंभु गुप्ता ने सबका स्वागत किया. इस अवसर पर नवरत्न बाली, टापू घोष, देवराज बर्मन, सूरज सिंह, मनोज नायक, मनोज मालाकार, मुनमुन घोष, बीनू सिंह, नेहा दास, तान्या दत्ता, अजय घोष आदि का सहयोग रहा. मंगलवार को दिन के तीन बजे विसर्जन शोभायात्रा निकाली गयी.

श्री डोरंडा बाजार काली पूजा समिति ने दी सामग्री

श्री डोरंडा बाजार काली पूजा समिति, डोरंडा ने पूजा परिसर में आदिम जाति सेवा मंडल द्वारा संचालित आश्रम के बच्चों के बीच स्वेटर, साबुन आदि का वितरण किया. इसमें अरुण सिंह, कुलवंत सिंह, पीयूष विजय, समिति अध्यक्ष राजू चौरसिया, प्रकाश मामा, प्रदीप पांडेय, संजय घोष, विश्वनाथ राम ने सहयोग किया. बच्चों ने झूलों का भी आनंद लिया. इससे पहले सुबह माता रानी की आरती उतारी गयी. पुष्पांजलि कर प्रसाद अर्पित किया गया. समिति मंगलवार शाम चार बजे विसर्जन शोभायात्रा निकालेगी. आयोजन में समिति सचिव जयदेव घोष, अशोक पासवान, निर्मल गुप्ता, अशोक घोष, नवीन मल्होत्रा, चंदन सिंह, त्रिपुरारी सिंह, एल घोष, संजय घोष, शम्मी गुप्ता, रिंकू गुप्ता, कमल गुप्ता, मीडिया प्रभारी मनोज वर्मा आदि का योगदान रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version