15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ranchi News: नववर्ष पर पहाड़ी बाबा के दर पर 98 हजार श्रद्धालु

ranchi news : नववर्ष के पहले दिन राजधानी के विभिन्न मंदिरों में पूजा के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. यह भीड़ सुबह से लेकर दोपहर 12 बजे तक रही.

रांची़ नववर्ष के पहले दिन राजधानी के विभिन्न मंदिरों में पूजा के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. यह भीड़ सुबह से लेकर दोपहर 12 बजे तक रही. शाम में भी भगवान के दर्शन और पूजा-अर्चना कर मंगलकामना की गयी. रांची पहाड़ी मंदिर के सचिव सह एसडीओ उत्कर्ष कुमार के अनुसार तड़के चार से शाम चार बजे तक करीब 98 हजार श्रद्धालुओं ने पहाड़ी बाबा के मुख्य मंदिर में जलाभिषेक किया. इसके अलावा मेन रोड स्थित काली मंदिर, हनुमान मंदिर, सर्जना चौक स्थित राम मंदिर में भक्तों की कतार लगी रही.

पहाड़ी बाबा में अरघा सिस्टम से हुआ जलाभिषेक

नववर्ष के पहले दिन हजारों श्रद्धालुओं ने पहाड़ी बाबा का जलाभिषेक किया. तड़के सरकारी पूजा के बाद पट खोल दिया गया. बाबा के जयकारे के बीच भक्तों ने अरघा सिस्टम से जलाभिषेक किया. ठंड के बावजूद भक्तों की भीड़ लगी रही. मंदिर के मुख्य द्वार के बगल से मुख्य मंदिर में जाने के लिए व्यवस्था की गयी थी. भक्तों की भीड़ को देखते हुए बैरिकेडिंग की गयी. मंदिर के मुख्य पुजारी कबीर बाबा, पिंटू सहित अन्य ने पूजा संपन्न करायी. शाम में मंदिर की साफ-सफाई कर बाबा का शृंगार किया गया.

जगन्नाथपुर मंदिर

जगन्नाथपुर मंदिर में पूजा के लिए भक्तों की भीड़ जुटी. दोपहर तक भक्तों की कतार लगी रही. भक्तों ने भगवान की पूजा के बाद परिवार के साथ भोग का भी आनंद लिया. जगन्नाथपुर मंदिर में सुबह छह बजे आरती हुई. इसके बाद भगवान का दर्शन सुलभ हो गया. दोपहर 12 बजे अन्न भोग लगाया गया. भक्तों के लिए दिनभर चूड़ा, गुड़, इलायची दाना, नारियल युक्त प्रसाद का वितरण किया गया. प्रथम सेवक जगन्नाथपुर मंदिर ठाकुर सुधांशु नाथ शाहदेव ने कहा कि पहली बार नये वर्ष पर इतनी भीड़ देखी गयी.

हरमू रोड श्याम मंदिर

हरमू रोड स्थित श्री श्याम मंदिर में भक्तों की भीड़ जुटी. मंडल के प्रथम महामंत्री विश्वनाथ नारसरिया ने बताया कि सुबह पांच बजे मंदिर का पट खुला. 5:30 बजे मंगला आरती हुई और बालभोग अर्पित किया गया. खाटू नरेश सहित सभी देवी-देवताओं को केशरिया कलर की नयी पोशाक पहनायी गयी. कोलकाता-बेंगलुरु से मंगाये गये विभिन्न फूलों की मालाओं से खाटू नरेश सभी देवी-देवता को सजाया संवारा गया था. इस अवसर पर 101 दीप जलाये गये. मंडल के मंत्री श्यामसुंदर शर्मा के नेतृत्व में मंदिर के पंच आचार्यों ने पूजा संपन्न करायी. इस अवसर पर उर्मिला देवी जैन, अजय-कविता जैन, अकवी जैन, अभिषेक जैन, मंडल अध्यक्ष सुरेश सरावगी, श्रवण ढांढनिया, प्रदीप राजगढ़िया, श्यामसुंदर शर्मा, गौरव अग्रवाल मोनू, संजय सर्राफ, श्याम नारसरिया, अजय मारू, रमा सरावगी, अनिल नारनोली, रतन सिंहानिया, सुनील लोहिया उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें