पशुपतिनाथ मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान, उमड़े भक्त

शिल्पकारों को किया गया सम्मानित

By Prabhat Khabar News Desk | April 24, 2024 9:03 PM

कांके. बिरसा कृषि विवि के वेटनरी कॉलेज परिसर में श्री पशुपतिनाथ मंदिर के जीर्णोद्धार के उपरांत पांच दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान बुधवार को संपन्न हो गया. गर्भगृह में भगवान पशुपतिनाथ महादेव नर्मदेश्वर शिवलिंग को वैदिक मंत्रोच्चार के साथ स्थापित किया गया. वहीं माता दुर्गा, भगवान गणेश, कार्तिकेय, सूर्यदेव और हनुमान के विग्रह भी स्थापित किये गये. वहीं कन्या पूजन, महाआरती और हवन पूर्णाहुति हुई. बाद में प्रसाद वितरण और भंडारा का भी आयोजन किया गया. शाम में भजन संध्या का आयोजन हुआ. गायिका श्रुति देशमुख, उदय देशमुख, कविता ओझा और आशुतोष उपाध्याय ने एक से बढ़कर एक भजन प्रस्तुत किये. मंदिर निर्माण में योगदान देनेवाले शिल्पकारों एवं मजदूरों को विधायक समरीलाल, अनिल महतो टाइगर, गिरिजा शंकर पांडेय, जिप सदस्य किरण देवी, प्रवीण प्रभाकर, डॉ नंदिनी, भारती कुमारी आदि ने सम्मानित किया. अनुष्ठान मुख्य पुजारी आचार्य सुनील कुमार पांडेय ने कराया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version