Loading election data...

तीन दिवसीय बड़ा पूजा शुरू, निकली भव्य शोभायात्रा

जय मां काली जगदंबा ट्रस्ट के तत्वावधान में मणिटोला हिनू स्थित काली मंदिर परिसर में तीन दिवसीय बड़ा पूजा महोत्सव गुरुवार से शुरू हो गया.

By Prabhat Khabar News Desk | June 6, 2024 12:41 AM

रांची. जय मां काली जगदंबा ट्रस्ट के तत्वावधान में मणिटोला हिनू स्थित काली मंदिर परिसर में तीन दिवसीय बड़ा पूजा महोत्सव गुरुवार से शुरू हो गया. पूजा को लेकर मंदिर को सजा संवार दिया गया है.वहीं शाम में छह बजे के बाद गाजे-बाजे व मां के जयकारे के साथ शोभायात्रा निकाली गयी. यह शोभायात्रा मंदिर परिसर से शुरू होकर परंपरागत मार्ग से होते हुए वापस मंदिर परिसर पहुंचकर समाप्त हुई. इसमें काफी संख्याा में महिला और पुरुष भक्त शामिल हुए. ढोल-नगाड़ों की धुन से गूंजा इलाका : शोभायात्रा के दौरान सिंघी बाजा, ताशा पार्टी, ढ़ाकी, ढोल नगाड़ों की धुन से पूरा इलाका गूंज रहा था. शोभायात्रा जिन-जिन मार्ग से गुजरी, वहां-वहां उसका स्वागत किया गया. शोभायात्रा के मंदिर पहुंचने के बाद मां को छप्पन भोग लगाया गया.उसके उपरांत पूजा-अर्चना की गयी, जो देर रात तक चली. गुरुवार को मुख्य पूजा के साथ भंडारा का भी आयोजन किया गया है. ट्रस्ट के सचिव पवन पासवान ने बताया कि पूरे दिन निरंतर भोग का वितरण होता रहेगा.सात जून को शाम चार बजे से रात्रि 10 बजे तक मां के जागरण का आयोजन जय माता दी जागरण परिवार की ओर से किया गया है.बड़ा पूजा में राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश,रमेश पासवान,पवन पासवान, बिनय सिन्हा दीपू ,वीरेंद्र प्रधान , सुबोध सिंह गुड्डू , आलोक दुबे , पंकज प्रियदर्शी, मनिंदर सिंह, विनोद प्रधान,अरविंद उपाध्याय , आलोक श्रीवास्तव ,शंभू गुप्ता,दीपक राम,संजय गुप्ता सहित अन्य गणमान्य शामिल हुए थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version