13.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ranchi News: भक्तों ने पूजा-अर्चना कर मंगलकामना की

Ranchi News: श्री राणी सती मंदिर प्रांगण में चल रहे महोत्सव के अंतिम दिन रविवार को प्रातः पांच बजे मंगला आरती के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई.

रांची.श्री राणी सती मंदिर प्रांगण में चल रहे महोत्सव के अंतिम दिन रविवार को प्रातः पांच बजे मंगला आरती के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई. प्रातः छह बजे से सवामनी का भोग लगाया गया, जो संपूर्ण दिवस लगता रहा. वहीं प्रातः सात बजे दादी जी को छप्पन भोग अर्पित किया गया. इस अवसर पर दिनभर भक्त दादी जी की पूजा-अर्चना के लिए आते रहे, जहां उन्होंने पूजा-अर्चना कर सबकी मंगलकामना के लिए प्रार्थना की.

नवमी कीर्तन में भजन प्रस्तुत किये गये

शाम सात बजे से नवमी कीर्तन नवमी मंडल द्वारा किया गया. भजन की शुरुआत गणेश वंदना के साथ की गयी. उसके पश्चात दादी जी के भजनों की गंगा प्रवाहित की गयी. जिसमें दादी मारे घरा पधारो…,लाया थारी चुनरी करियो मां स्वीकार..आदि भजन गाये गये. उसके बाद रात आठ बजे 108 महिलाओं द्वारा दादी जी की महाआरती की गयी. रात नौ बजे समापन आरती कर कार्यक्रम का समापन किया गया.

महोत्सव में श्रद्धालुओं ने दिया योगदान

महोत्सव संयोजक मनोज जालान ने बताया कि सभी दादी भक्तों के सहयोग से यह चार दिवसीय महोत्सव संपन्न हुआ. इसके लिए सभी दादी भक्त बधाई के पात्र हैं. अध्यक्ष सतीश तुलस्यान ने कहा कि महोत्सव को सफल बनाने में मंदिर कमेटी के न्यासी रतन जालान, भानु जालान, मंत्री गजानंद अग्रवाल, श्रवण जालान, अमर पोद्दार, कमल खेतावत, प्रदीप नारसरिया, प्रदीप राजगढ़िया, पवन जालान, अजय जालान, राजा भालोठिया, मनोज अग्रवाल, राजेश जालान, आशुतोष खेतान, लोकेश जालान, गौतम अग्रवाल, तरुण सर्राफ और संजय केडिया सहित अन्य दादी भक्त लगे हुए थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें