प्रतिनिधि, पिपरवार बचरा बस्ती में शुक्रवार को बनस झूला के साथ शिव मंडा पूजा संपन्न हो गया. इस अवसर शिव मंदिर प्रांगण में मंडा मेला का आयोजन किया गया. गुरुवार रात पहान के नेतृत्व में कांध उठावन, लोटन व फूलखुंदी अनुष्ठान संपन्न किये गये. पिपरवार थाना प्रभारी प्रशांत मिश्रा ने फीता काट कर अनुष्ठान की शुरुआत करायी. फूलखुंदी में 100 से अधिक भगतियों ने दहकते अंगारों पर चलकर शिवभक्ति का परिचय दिया. इसमें महिला, पुरुष, बच्चे व वृद्ध शामिल थे. भगतियों ने दहकते अंगारों पर नंगे पांव चल कर भगवान शिव व माता पार्वती के प्रति अपनी आस्था व्यक्त की. इस दौरान कई महिला-पुरुष अपने बच्चों को गोद में लेकर अंगारों पर चलते नजर आये. देर रात सीएचपी पीओ धनंजय कुमार ने फीता काट कर मेला का उदघाटन किया. दूर-दराज से आये लोगों ने जमकर खरीदारी की. वहीं, बच्चों ने डिस्को डांस, नाव व मिक्की माउस का खूब आनंद लिया. आयोजन समिति ने मेला में लोगों के मनोरंजन के लिए नागपुरी ऑर्केस्ट्रा का आयोजन किया था. इस अवसर पर ऑर्केस्ट्रा के कलाकारों ने अपने नृत्य व गीत से लोगों को रात भर झुमाया. सुबह में बनस झूला का आयोजन किया गया. जिससे भगतियों ने लोगों पर आस्था के फूल बरसाये. महिलाएं फूल को अपनी आंचल में लीं और आस्था का परिचय दिया. अनुष्ठान को सफल बनाने में पूजा कमेटी सहित गांव के युवाओं ने सक्रिय भूमिका निभायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है