ranchi news : नववर्ष पर राजधानी रांची के मंदिरों में उमड़ेगी श्रद्धा
ranchi news : नववर्ष को लेकर मंदिरों में विशेष तैयारी की जा रही है. भक्तों की भीड़ को देखते हुए सुबह ही मंदिर के पट खोल दिये जायेंगे.
रांची. नववर्ष को लेकर मंदिरों में विशेष तैयारी की जा रही है. भक्तों की भीड़ को देखते हुए सुबह ही मंदिर के पट खोल दिये जायेंगे. दिनभर भक्तों की कतार लगेगी. पहाड़ी मंदिर में तड़के 3:30 बजे सरकारी पूजा शुरू होगी. चार बजे भक्तों के लिए पट खोल दिया जायेगा. अरघा सिस्टम लगाया जायेगा. मंदिर के बाहर जल की विशेष व्यवस्था रहेगी. वॉलिंटियर, जिला प्रशासन और मजिस्ट्रेट की तैनाती रहेगी. शाम 6:30 बजे बाबा का विशेष शृंगार होगा. इसके बाद आरती होगी. प्रसाद का वितरण किया जायेगा. रात 8:30 बजे पट बंद कर दिया जायेगा. मंदिर की साज-सज्जा होगी. भक्तों के लिए लोटा की व्यवस्था रहेगी. मुख्य मंदिर के बगल से भक्त बाबा के जलाभिषेक के लिए जायेंगे और मुख्य प्रवेश द्वार से बाहर आयेंगे. यहां बैरिकेडिंग की व्यवस्था रहेगी. महिला व पुरुषों के लिए अलग-अलग कतार लगेगी. सोमवार को पहाड़ी मंदिर समिति की बैठक शाम पांच बजे पहाड़ी मंदिर विकास समिति के सचिव उत्कर्ष कुमार की अध्यक्षता में होगी. नववर्ष के दिन होनेवाली तैयारी पर चर्चा की जायेगी.
जगन्नाथपुर मंदिर में सुबह छह बजे होगी आरती
जगन्नाथपुर मंदिर में सुबह छह बजे आरती होगी. इसके बाद भगवान जगन्नाथ का सवर्दशन सुलभ होगा. दोपहर 12 बजे अन्न भोग लगेगा. फिर दोपहर 12:10 के बाद मंदिर का पट बंद कर दिया जायेगा, जो तीन बजे खुलेगा. इसके बाद शाम 7:30 बजे तक पट खुला रहेगा. शाम सात बजे शयन आरती होगी. फिर छिलका रोटी और दूध का भोग लगाया जायेगा. जिन भक्तों को भोग लेना होगा, उन्हें एक दिन पहले मंदिर कार्यालय में कूपन कटाना होगा. नववर्ष पर भगवान का विशेष शृंगार होगा. नवीन वस्त्र पहनाया जायेगा. फूलों से मंदिर की सजावट होगी.बालाजी मंदिर में होगी विशेष साज-सज्जा
नववर्ष को लेकर बालाजी मंदिर में विशेष साज-सज्जा होगी. तड़के 4:30 से सात बजे तक भगवान की पूजा होगी. इसके बाद आम भक्तों के लिए पट खोल दिया जायेगा. दोपहर में थोड़ी देर के लिए भोग लगाने के वक्त पट बंद रहेगा. श्रद्धालु शाम 7:30 बजे तक भगवान का दर्शन कर पायेंगे. फिर आम भक्त के लिए पट बंद कर दिया जायेगा. भक्तों के लिए प्रसाद की भी व्यवस्था रहेगी.श्री राम जानकी तपोवन मंदिर
श्री राम जानकी तपोवन मंदिर में सुबह 6:30 बजे आरती होगी, जिसके पट खोल दिया जायेगा. दिन के 11.30 बजे भोग लगेगा. दोपहर 12 से 3:30 बजे तक पट बंद रहेगा. इसके बाद रात 8:30 बजे तक पट खुला रहेगा. शयन आरती और भोग निवेदन के बाद पट बंद कर दिया जायेगा.संकटमोचन हनुमान मंदिर, मेन रोड
मेन रोड स्थित संकटमोचन हनुमान मंदिर में विशेष शृगार होगा. मंदिर का पट सुबह पांच बजे पट खोल दिया जायेगा. सुबह छह बजे मंगला शृंगार आरती होगी. यहां दोपहर दो बजे तक पट खुला रहेगा. शाम चार बजे फिर पट खोल दिया जायेगा. रात आठ बजे संध्या आरती होगी. रात 10 बजे तक पट खुला रहेगा. उसके बाद भगवान को भोग लगाया जायेगा. शयन आरती के बाद पट बंद कर दिया जायेगा. श्री श्याम मंदिर हरमू रोड में बाबा का विशेष शृंगार सुबह छह बजे हाेगा. 8:30 बजे से भक्त बाबा का दर्शन कर सकेंगे. दर्शन दोपहर दो बजे तक होगा. शाम 4:30 से 9:30 बजे तक बाबा का दर्शन सर्वसुलभ रहेगा. भक्तों के बीच बुंदिया प्रसाद का वितरण होगा. 101 दीप जलाये जायेंगे. भजन कीर्तन भी होगा. नववर्ष पर चुटिया स्थित श्री सुरेश्वर धाम मंदिर में प्रात: पांच बजे मंदिर का पट खोल दिया जायेगा. बाबा का विशेष शृंगार किया जायेगा. कीर्तन मंडली भजन कीर्तन पेश करेगी. प्रसाद का वितरण किया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है