Boxing: एसजीएफआइ मुक्केबाजी में झारखंड के देवराणा ने जीता स्वर्ण
दिल्ली में 68वीं राष्ट्रीय खेल के अंडर-17 मुक्केबाजी में झारखंड के मुक्केबाज देवराना ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीता है.
रांची. दिल्ली में 68वीं राष्ट्रीय खेल के अंडर-17 मुक्केबाजी में झारखंड के मुक्केबाज देवराना ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीता है. झारखंड के पलामू जिले के उत्क्रमित प्लस टू विद्यालय पांडू के 11वीं के छात्र देवराणा ने दिल्ली में नौ से 15 दिसंबर तक आयोजन इस प्रतियोगिता में सेमीफाइनल में उत्तराखंड को 5-0 से हरा कर फाइनल में प्रवेश किया. इसके बाद तमिलनाडु को 5-0 से हरा कर स्वर्ण पदक जीता. इस शानदार जीत पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के मंत्री रामदास सोरेन, विभागीय सचिव उमाशंकर सिंह, निदेशक शशि रंजन सहित अन्य ने खिलाड़ी और उनके कोच अनुपम तिवारी को बधाई दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है