15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची में स्थापित हो डीजीएफटी कार्यालय, बैठक में बोले चेंबर के पदाधिकारी

भारतीय विदेश सेवा के पदाधिकारी आशीष के साथ झारखंड चेंबर के पदाधिकारियों की बैठक बुधवार को उपायुक्त कार्यालय में हुई. उपायुक्त ने विदेश सेवा के पदाधिकारी का इंडक्शन ट्रेनिंग प्रोग्राम के तहत चेंबर ऑफ कॉमर्स, व्यावसायिक समूह और कारपोरेट संस्थाओं के साथ बैठक का आयोजन किया था.

रांची. भारतीय विदेश सेवा के पदाधिकारी आशीष के साथ झारखंड चेंबर के पदाधिकारियों की बैठक बुधवार को उपायुक्त कार्यालय में हुई. उपायुक्त ने विदेश सेवा के पदाधिकारी का इंडक्शन ट्रेनिंग प्रोग्राम के तहत चेंबर ऑफ कॉमर्स, व्यावसायिक समूह और कारपोरेट संस्थाओं के साथ बैठक का आयोजन किया था. चेंबर के पदाधिकारियों ने कहा कि राज्य से पर्याप्त मात्रा में सब्जियों का निर्यात होता है.

इंटरनेशनल सेवा उपलब्ध नहीं होने के कारण परेशानी

लेकिन, एयरपोर्ट पर कारगो के लिए कोल्ड स्टोरेज की अनुपलब्धता और इंटरनेशनल सेवा उपलब्ध नहीं होने के कारण परेशानी होती है. राज्य से निर्यात को बढ़ावा देने के लिए आवश्यक है कि रांची में डीजीएफटी कार्यालय स्थापित किया जाये. वर्तमान में डीजीएफटी का कार्यालय कोलकाता में होने के कारण यहां से सामान पहले कोलकाता जाता है, फिर वहां से विदेशों में भेजा जाता है. मौके पर झारखंड चेंबर के पदाधिकारी अमित शर्मा, रोहित पोद्दार, नवजोत अलंग, संदीप नागपाल और सुबोध चौधरी उपस्थित थे.

Also Read: मुजफ्फरपुर में साइबर अपराधियों ने महिला को बनाया शिकार, पांच मिनट में खाते से उड़ा लिए 1.49 लाख रुपये

आरएमसी उप समिति की बैठक

झारखंड चेंबर की आरएमसी उप समिति की बैठक बुधवार को चेंबर भवन में हुई. अध्यक्ष किशोर मंत्री और आरएमसी उप समिति के चेयरमैन अमित किशोर ने कहा कि नियमितीकरण योजना के जल्द प्रभावी होने से वर्षों से जारी समस्या का समाधान संभव होगा. मौके पर बैठक में रोहित पोद्दार, किशन अग्रवाल, अभिषेक कुमार, अशोक अग्रवाल, राजकुमार अग्रवाल आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें