रांची: डीजीपी अजय कुमार सिंह 19 जुलाई को राज्य में घटित गंभीर आपराधिक घटनाओं और क्राइम कंट्रोल को लेकर सभी जिलों के एसपी और रेंज डीआइजी के साथ पुलिस मुख्यालय में समीक्षा बैठक करेंगे. इस दौरान वह इस बात की भी समीक्षा करेंगे कि पूर्व में उन्होंने क्राइम कंट्रोल को लेकर जिन बिंदुओं पर पुलिस अधिकारियों को टास्क दिया था. उसका अनुपालन कितना किया जा रहा है या नहीं. समीक्षा के दौरान भविष्य के लिए अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की योजना तैयार की जायेगी.
सभी जिलों के एसपी को भेजा गया एजेंडा
डीजीपी की ओर से बैठक के लिए सभी जिलों के एसपी को एजेंडा तैयार कर उपलब्ध करा दिया गया है, ताकि वे तैयारी के साथ बैठक में शामिल हो सकें. बैठक का पहला एजेंडा है 2020 से लेकर 30 जून 2023 तक रंगदारी के लिए हत्या, डकैती, लूट, छिनतई, आर्म्स एक्ट, फिरौती के लिए अपहरण और संगठित गिरोह के द्वारा रंगदारी मांगने से संबंधित कितने मामले दर्ज किये गये.
दर्ज कितने केस अनुसंधान के लिए हैं लंबित
दूसरा एजेंडा है उपरोक्त मामले में दर्ज कितने केस अनुसंधान के लिए लंबित है और इसके लंबित रहने का कारण क्या है. केस लंबित रहने की वजह से बारे भी विस्तार से रिपोर्ट तैयार करने को कहा गया है. इन मामले में अपराधियों के खिलाफ क्या कार्रवाई की गयी. इसके अलावा क्राइम कंट्रोल को लेकर अन्य सामयिक बिंदु पर तीसरे एजेंडा के तहत चर्चा होगी.
बहू पर जान लेवा हमले में पति व ससुर को पुलिस ने भेजा जेल
चौपारण (हजारीबाग): इधर, झारखंड के हजारीबाग जिले के चौपारण का एक मामाल है. इसमें बहू पर जान लेवा हमला करना ससुराल वालों उस समय महंगा पड़ गया, जब महिला किसी तरह जान बचा कर ससुराल वालों के चंगुल से बाहर निकलकर सरकारी अस्पताल पहुंच गयी. घटना गुरीकला गांव की है.इस संबंध में भुक्तभोगी महिला पार्वती देवी (पति प्रदीप शर्मा) ने थाना में आवेदन दिया है.पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ससुर सरयू ठाकुर एवं पति प्रदीप शर्मा को गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया.
क्या है मामला
आवेदन में कहा गया पार्वती देवी का शादी 9 वर्ष पूर्व सरयु ठाकुर के छोटे बेटे प्रदीप शर्मा के साथ हुआ है.पार्वती दो बच्चे की माँ है.शादी के कुछ ही दिन बीते थे.ससुराल वाले मनगढ़ंत आरोप लगाकर प्रताड़ित करने लगे.आवेदन में कहा गया है.13 जुलाई की रात ससुराल वाले उसे फांसी लगाकर जान मारना चाहते थे.इसी बीच किसी तरह वह जान बचाकर अस्पताल पहुंच गई.जहां उसका इलाज चल रहा है.विवाद को सुलझाने के लिए पार्वती एवं उनके ससुराल वालों के बीच कई बार पंचायत भी हुई थी.पर उसके ससुराल वाले अपने हरकतों से बजा नही आये.
Also Read: झारखंड के जनसेवकों की हड़ताल खत्म, 17 जुलाई से काम पर लौटेंगे 1300 आंदोलनरत जनसेवक, बनी ये सहमति