होमगार्ड के जवानों को भुगतान को लेकर डीजीपी ने जारी किया आदेश

होमगार्ड के जवानों को भुगतान को लेकर डीजीपी ने शुक्रवार को आदेश जारी कर दिया है. उन्होंने आदेश में लिखा है कि बहुत जिलों से होमगार्ड के जवानों को समय पर मानदेय भुगतान नहीं करने की शिकायत मिल रही थी. जबकि आवंटन उपलब्ध कराया जा चुका था.

By Prabhat Khabar News Desk | May 16, 2020 12:45 AM

रांची : होमगार्ड के जवानों को भुगतान को लेकर डीजीपी ने शुक्रवार को आदेश जारी कर दिया है. उन्होंने आदेश में लिखा है कि बहुत जिलों से होमगार्ड के जवानों को समय पर मानदेय भुगतान नहीं करने की शिकायत मिल रही थी. जबकि आवंटन उपलब्ध कराया जा चुका था. डीआइजी होमगार्ड से संपर्क कर जब डीजीपी ने इसके कारणों के बारे में जानकारी ली, तब उन्हें पता चला कि 16 जिलों में भुगतान हो चुका है. जबकि 8 जिलों में भुगतान नहीं हो पाया है.

क्योंकि अभी तक संबंधित जिला से होमगार्ड कमांडेंट को जवानों की उपस्थिति के बारे में विवरणी उपलब्ध नहीं करायी गयी है. डीजीपी ने अपने आदेश में लिखा है कि दैनिक वेतन भोगी होमगार्ड के जवानों को मानदेय भुगतान करने में पदाधिकारियों की इस तरह की संवेदनहीनता एवं कर्तव्य के प्रति आपराधिक निष्क्रियता को दर्शाता है. डीजीपी ने आदेश में आगे लिखा है कि होमगार्ड के जवानों की विवरणी प्रत्येक माह की 5 तारीख तक कमांडेंट को उपलब्ध करा दी जाये. इसके बाद प्रत्येक माह की 7 तारीख तक गृह रक्षकों का मानदेय उनके खाते में जमा कराया जाये. इस आदेश का अनुपालन नहीं करने और लापरवाही बरतने पर कार्रवाई की भी चेतावनी दी गयी है.

Next Article

Exit mobile version