17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनबाद भी आया कोरोना की चपेट में, पहला पॉजिटिव मामला आया सामने, झारखंड में संक्रमितों की संख्या 29

धनबाद जिले में कोरोनायरस का पहला मामला सामने आया है. उपायुक्त अमित कुमार ने इसकी पुष्टि की है. जानकारी के अनुसार कोरोना संक्रमित युवक 23 वर्ष का है और वह 8 अप्रैल को पश्चिम बंगाल आसनसोल से लौटा था. युवक कुमारधुबी का रहने वाला है. पुलिस युवक के संपर्क में आये लोगों की तलाश में जुट गयी है. आज मिले इस एक मामले से झारखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या 29 हो गयी है, जिसमें दो लोगों की मौत हो चुकी है.

रांची : धनबाद जिले में कोरोनायरस का पहला मामला सामने आया है. उपायुक्त अमित कुमार ने इसकी पुष्टि की है. जानकारी के अनुसार कोरोना संक्रमित युवक 23 वर्ष का है और वह 8 अप्रैल को पश्चिम बंगाल आसनसोल से लौटा था. युवक कुमारधुबी का रहने वाला है. पुलिस युवक के संपर्क में आये लोगों की तलाश में जुट गयी है. आज मिले इस एक मामले से झारखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या 29 हो गयी है, जिसमें दो लोगों की मौत हो चुकी है.

झारखंड में पहला केस 31 मार्च को राजधानी के हिंदपीढ़ी से सामने आया था. जहां 22 साल की मयलेशियाई महिला में कोरोनावायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई थी. महिला तबलीगी जमात में शामिल होकर आयी थी और पिछले कई दिनों से हिंदपीढ़ी में रह रही थी. पुलिस को मिली सूचना के बाद उसे क्वारंटाइन में भेज कर जांच करायी गयी थी. जिसमें उसके पॉजिटिव होने की बात सामने आयी थी. जिसके बाद संक्रमित महिला को रिम्स के कोविड-19 वार्ड में इलाज के लिए भर्ती किया गया.

राज्य में दूसरा कोरोना पॉजिटिव मामला दो अप्रैल को आया था. वह हजारीबाग के विष्णुगढ़ का रहनेवाला था और कुछ दिन पहले ही बंगाल के आसनसोल से विष्णुवगढ़ लौटा था. वहां वह मजदूरी का काम करता था. राज्य में तीसरा कोरोना केस पांच अप्रैल को बोकारो से सामने आया था. वह महिला अपने परिवार के साथ बांग्लादेश से तबलीगी जमात में शामिल होकर लौटी थी. जांच के बाद उसमें कोरोना की पुष्टि हुई थी. जिसके बाद पूरे परिवार को क्वारंटाइन में रखा गया था.

राज्य में चौथे कोरोना पॉजिटिव मरीज की पुष्टि छह अप्रैल को हुई थी. राजधानी रांची के हिंदपीढ़ी से एक 54 वर्षीय महिला में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी. उनकी कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं थी. वह डायलिसिस की मरीज थी और बरियातू के एक क्लीनिक में डायलिसिस कराती थी. कहा जा रहा है कि वह महिला झारखंड की पहली कोरोना संक्रमित महिला के संपर्क में आयी थी. हाल ही में उसके पति की मौत कोरोना संक्रमण से हो गयी.

झारखंड में पांचवां केस आठ अप्रैल को सामने आया. जिसमें कुल नौ लोग संक्रमित पाये गये थे. इनमें हिंदपीढ़ी के पांच, बोकारो के चंद्रपुरा में तीन और गोमिया में एक मरीज कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. जिसमें गोमिया के मरीज की मौत हो गयी है. राज्य में छठा केस नौ अप्रैल को बोकारो के चंद्रपुरा से सामने आया. जहां एक मरीज में कोरोना के संक्रमण की पुष्टि हुई थी.

झारखंड में 11 अप्रैल को सातवां केस सामने आया. जिसमें कुल तीन कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई थी. जिसमें हिंदपीढ़ी का एक, हजारीबाग और कोडरमा से एक-एक मरीज शामिल थे. कोडरमा से मिला संक्रमित मरीज गिरिडीह का रहनेवाला था. वहीं, 12 अप्रैल को आठवां केस सामने आया. जिसमें बोकारो के गोमिया के साड़म में दो कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई थी. जबकि 13 अप्रैल को पांच कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई. इनमें राजधानी रांची के हिंदपीढ़ी से तीन, बोकारो तथा गिरिडीह से एक-एक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले.

14 अप्रैल को तीन नये मामले सामने आये, जिसमें दो हिंदपीढ़ी और एक सिमडेगा के मामले थे. सिमडेगा में कोरोना संक्रमित शख्स ओड़िशा से जबलीगी जमात में शामिल होकर आया था. वहीं रांची के हिंदपीढ़ी से दो मामले सामने आये. 15 अप्रैल को हिंदपीढ़ी का ही एक और शख्स कोरोना पॉजिटिव पाया गया. इस प्रकार राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 29 हो गयी है, जिसमें दो लोगों की मौत हो गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें