धनबाद-एर्नाकुलम वाया रांची साप्ताहिक ट्रेन शुरू, पटना-सिकंदराबाद वाया रांची स्पेशल ट्रेन 26 दिसंबर से

धनबाद-एर्नाकुलम-धनबाद के बीच साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन चलेगी. ट्रेन संख्या 03357 धनबाद-एर्नाकुलम (वाया रांची) साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन का परिचालन 25 दिसंबर से शुरू हो गया. ये 29 जनवरी तक प्रत्येक रविवार को धनबाद से प्रस्थान करेगी.

By Guru Swarup Mishra | December 26, 2022 11:03 AM

Indian Railways News : धनबाद-एर्नाकुलम वाया रांची साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन का परिचालन 25 दिसंबर से शुरू हो गया. ये 29 जनवरी तक प्रत्येक रविवार को धनबाद से प्रस्थान करेगी. इधर, पटना-सिकंदराबाद-पटना के बीच द्वि साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन चलेगी. पटना-सिकंदराबाद वाया रांची द्वि साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 26 दिसंबर से 30 जनवरी तक हर सोमवार एवं बुधवार को पटना से प्रस्थान करेगी.

धनबाद-एर्नाकुलम वाया रांची साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन शुरू

धनबाद-एर्नाकुलम-धनबाद के बीच साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन चलेगी. ट्रेन संख्या 03357 धनबाद-एर्नाकुलम (वाया रांची) साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन का परिचालन 25 दिसंबर से शुरू हो गया. ये 29 जनवरी तक प्रत्येक रविवार को धनबाद से प्रस्थान करेगी. ट्रेन में एसएलआर के 02 कोच, सामान्य श्रेणी के 04 कोच व द्वितीय श्रेणी स्लीपर क्लास के 12 कोच होंगे.

पटना-सिकंदराबाद वाया रांची आज से

पटना-सिकंदराबाद-पटना के बीच द्वि साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन चलेगी. ट्रेन संख्या 03253 पटना-सिकंदराबाद वाया रांची द्वि साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 26 दिसंबर से 30 जनवरी तक हर सोमवार एवं बुधवार को पटना से प्रस्थान करेगी.

Also Read: Jharkhand Weather Forecast : झारखंड में बदला मौसम का मिजाज, ठंड से राहत, फिर बढ़ेगी कनकनी

रांची से प्रस्थान 11.35 बजे

पटना-सिकंदराबाद वाया रांची द्वि साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन पटना से प्रस्थान दोपहर 3.00 बजे, गया प्रस्थान शाम 5.25 बजे, बोकारो स्टील सिटी प्रस्थान रात 9.22 बजे, रांची प्रस्थान रात 11.35 बजे, हटिया प्रस्थान रात 11.55 बजे, राउरकेला प्रस्थान सुबह 3.05 बजे, दुर्ग प्रस्थान सुबह 10.20 बजे, नागपुर प्रस्थान शाम 4.00 बजे तथा सिकंदराबाद आगमन सुबह 3.30 बजे होगा.

Also Read: Jharkhand Village Story: झारखंड का एक गांव, जिसका नाम बताने में आती थी शर्म, ग्राम सभा से तय हुआ नया नाम

सिकंदराबाद से प्रस्थान रात 9.40 बजे

ट्रेन संख्या 03254 सिकंदराबाद-पटना वाया रांची द्वि साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 28 दिसंबर से 01 फरवरी तक प्रत्येक बुधवार एवं शुक्रवार को सिकंदराबाद से प्रस्थान करेगी. इस ट्रेन का सिकंदराबाद प्रस्थान रात 9.40 बजे, नागपुर प्रस्थान सुबह 7.30 बजे, दुर्ग प्रस्थान दोपहर 12.00 बजे, राउरकेला प्रस्थान रात 8.15 बजे, हटिया प्रस्थान रात 11.20 बजे, रांची प्रस्थान रात 11.45 बजे, बोकारो स्टील सिटी प्रस्थान सुबह 2.05 बजे, गया प्रस्थान सुबह 7.25 एवं पटना आगमन सुबह 9.30 बजे होगा.

Also Read: हेमंत सोरेन सरकार का नये साल पर तोहफा, ढिबरा उद्योग से फिर लौटेगी कोडरमा की रौनक, JSMDC की ये है प्लानिंग

Next Article

Exit mobile version