झारखंड के धनबाद अग्निकांड पर हाईकोर्ट में सुनवाई, राज्य सरकार को सेफ्टी ऑडिट कराने का निर्देश

झारखंड हाईकोर्ट के एक्टिंग चीफ जस्टिस अपरेश कुमार सिंह व जस्टिस दीपक रोशन की खंडपीठ ने धनबाद के आशीर्वाद टावर एवं हाजरा क्लीनिक में आग लगने की घटना को लेकर दर्ज जनहित याचिका पर सुनवाई की.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 2, 2023 1:01 PM

रांची, राणा प्रताप. झारखंड हाईकोर्ट ने धनबाद के आशीर्वाद टावर एवं हाजरा क्लीनिक में आग लगने की घटना को लेकर स्वत: संज्ञान से दर्ज जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए राज्य सरकार को भवनों का सेफ्टी ऑडिट करा कर कोर्ट में प्रस्तुत करने का निर्देश दिया. खंडपीठ ने इस मामले की सुनवाई करते हुए घटना पर दुख प्रकट किया और राज्य सरकार को निर्देश दिया कि इस तरह की घटना की भविष्य में पुनरावृत्ति नहीं हो, इसके लिए सारे इंतजाम दुरुस्त किया जाये. इस मामले की अगली सुनवाई 17 फरवरी को होगी.

ऐसी घटना की नहीं हो पुनरावृत्ति

झारखंड हाईकोर्ट के एक्टिंग चीफ जस्टिस अपरेश कुमार सिंह व जस्टिस दीपक रोशन की खंडपीठ ने धनबाद के आशीर्वाद टावर एवं हाजरा क्लीनिक में आग लगने की घटना को लेकर स्वत: संज्ञान से दर्ज जनहित याचिका पर सुनवाई की. इस मामले की सुनवाई करते हुए घटना पर दुख प्रकट किया और राज्य सरकार को निर्देश दिया कि इस तरह की घटना की भविष्य में पुनरावृत्ति नहीं हो, इसके लिए सारे इंतजाम दुरुस्त किया जाये. मामले की अगली सुनवाई 17 फरवरी को होगी.

Also Read: Jharkhand Breaking News LIVE: धनबाद अग्निकांड पर हाईकोर्ट का सेफ्टी ऑडिट कराने का निर्देश

14 लोगों की हो चुकी है दर्दनाक मौत

धनबाद जिले के धनसार के जोड़ाफाटक में आशीर्वाद टावर बिल्डिंग में आग लगने से मंगलवार को 14 लोगों की मौत हो गयी थी. इस मामले को राज्य सरकार ने गंभीरता से लिया है. बुधवार को झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता घटनास्थल पर पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली. इस दौरान उन्होंने कहा कि यहां ट्रैफिक और फायर फाइटिंग की व्यवस्था की काफी समस्या है. इसमें सुधार की जरूरत है. इस घटना को लेकर मुख्यमंत्री के निर्देश पर जल्द ही बेहतर सुधार के लिए आवश्यक कदम उठाया जाएगा. राज्य में अग्निशमन सेवा दुरुस्त करने की पहल हो रही है.

Also Read: PHOTOS: दुमका में झामुमो का 44वां झारखंड दिवस, दिशोम गुरु शिबू सोरेन व सीएम हेमंत सोरेन सभा को करेंगे संबोधित

Next Article

Exit mobile version