14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Dhanbad Judge Murder Case में गिरफ्तार आरोपी का कबूलनामा- नशे में होने की वजह से जज साहब को लगी टक्कर

इसके बाद दोनों वहां से भाग गये. फिर आगे जाकर स्टील गेट पर ऑटो में पैसेंजर भी बैठाया. उस पैसेंजर को पुलिस ने देर रात उठाया भी था. बाद में गोविंदपुर साईं पेट्रोल पंप पर लखन ने डीजल लिया और 8.42 में जीटी रोड होते हुए गिरिडीह चला गया, जहां से बुधवार देर रात लखन को गिरफ्तार किया गया.

Dhanbad ADJ Murder case update धनबाद : धनबाद के डीजे (आठ) की मौत के मामले में गिरफ्तार लखन वर्मा और राहुल वर्मा से पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक दोनों आरोपियों ने यह कबूल किया है कि ऑटो से जज उत्तम आनंद को धक्का लगा था, उस वक्त वे लोग (ऑटो चालक) नशे में थे और एक-दूसरे से बात करते हुए जा रहे थे. इसी दौरान जज साहब को धक्का लग गया.

इसके बाद दोनों वहां से भाग गये. फिर आगे जाकर स्टील गेट पर ऑटो में पैसेंजर भी बैठाया. उस पैसेंजर को पुलिस ने देर रात उठाया भी था. बाद में गोविंदपुर साईं पेट्रोल पंप पर लखन ने डीजल लिया और 8.42 में जीटी रोड होते हुए गिरिडीह चला गया, जहां से बुधवार देर रात लखन को गिरफ्तार किया गया. इस बीच शुक्रवार सुबह आठ बजे एसआइटी की बैठक धनबाद में बुलायी गयी है. एसआइटी के मुखिया एडीजी संजय आनंद लाटकर देर रात धनबाद पहुंच भी गये. आइजी और डीआइजी पहले से ही धनबाद में कैंप कर रहे हैं.

लखन और राहुल पेशेवर ऑटो चोर :

इस मामले में गिरफ्तार राहुल और लखन ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि उन पर झूठे आरोप लगाये जा रहे हैं कि उसने ऑटो (जेएच 10 आर 0461) की चोरी की. उन लोगों ने मालिक से ऑटो किराये पर लिया था. हालांकि मालिक ने पुलिस को बताया है कि घटना से पहले वाली रात को उनका ऑटो चोरी हो गया था. पुलिस मान रही है कि दोनों पेशेवर ऑटो चोर हैं और नशेड़ी हैं. चूंकि मामला 302 का है और हाइ प्रोफाइल है, इसलिए अभी तुरंत किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंचेगी.

माेबाइल चोरी के आरोप में पकड़ा गया था राहुल

राहुल वर्मा पूर्व में ही मोबाइल चोरी के आरोप में पकड़ा गया था. उस वक्त वह नाबालिग था, इसलिए उसे बाल सुधार गृह भेजा गया था. फॉरेसिंक टीम और तकनीकी टीम के अलावा सीआइडी की टीम भी एसआइटी को सहयोग कर रही है. फॉरेंसिक टीम ने ऑटो की गहराई से जांच भी की. मामले की हकीकत क्या है, यह एसआइटी की जांच पूरी होने के बाद ही सामने आयेगा.

कोई मुंह नहीं खोल रहा

सूत्राें के मुताबिक पहले धनबाद स्टेशन के पास से राहुल वर्मा को पकड़ा गया. उससे लखन का नंबर मिला. उस नंबर को ट्रेस करने पर लखन का लोकेशन गिरिडीह मिला, जहां से उसे पकड़ा गया. इस मामले में सीआइडी की टीम ने भी घटनास्थल की जांच की है और ऑटो के कांच के टुकड़े एकत्र किये. सूत्राें के मुताबिक जब ऑटो चालक और उसके सहयोगी को पकड़ा गया, दोनों नशे में ही थे. पुलिस अब धनबाद के अपराधियों का कॉल डिटेल भी खंगाल रही है. हालांकि इस मामले में आधिकारिक ताैर पर तो कोई पुलिस अधिकारी मुंह नहीं खोल रहा, पर पुलिस प्रथमदृष्टया इसे दुर्घटना मान कर ही चल रही है.

Posted By : Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें