Dhanbad Judge Murder Case : झारखंड हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस CBI जांच की करेंगे निगरानी

झारखंड के धनबाद के जज उत्तम आनंद (Dhanbad Judge Uttam Anand ) को वाहन से कुचलने के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि झारखंड हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस सीबीआई जांच (CBI investigation) की साप्ताहिक निगरानी करेंगे. सीबीआई से हर हफ्ते झारखंड हाईकोर्ट में जांच की स्थिति रिपोर्ट दायर करने को कहा गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 9, 2021 1:15 PM
an image

Dhanbad Judge Murder Case, रांची न्यूज : झारखंड के धनबाद सिविल कोर्ट के जज उत्तम आनंद (Dhanbad Judge Uttam Anand)हत्याकांड मामले में सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में कहा है कि झारखंड हाइकोर्ट के चीफ जस्टिस सीबीआई जांच (CBI investigation) की साप्ताहिक निगरानी करेंगे. शीर्ष अदालत ने सीबीआई को हर हफ्ते जांच की स्थिति रिपोर्ट हाईकोर्ट में दायर करने का निर्देश दिया.

धनबाद के जज उत्तम आनंद को वाहन से कुचलने के मामले की जांच सीबीआई कर रही है. आज सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि झारखंड हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस इस मामले की सीबीआई जांच की साप्ताहिक निगरानी करेंगे. शीर्ष अदालत ने सीबीआई से हर हफ्ते झारखंड हाईकोर्ट में जांच की स्थिति रिपोर्ट दायर करने को कहा है.

Also Read: धनबाद ADJ मर्डर केस : हाइकोर्ट ने की कड़ी टिप्पणी, ये हिट एंड रन का केस नहीं, बल्कि ब्रूटल मर्डर है

आपको बता दें कि जज उत्तम आनंद हत्याकांड की जांच कर रही सीबीआई की टीम ने पिछले दिनों घटना स्थल पर जाकर सीन रिक्रिएट किया है. इसकी वीडियोग्राफी भी की गयी. टीम ने हर पहलू की जानकारी ली. इस दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम थे. इस दौरान ऑटो से एक व्यक्ति को पीछे से टक्कर मारने का सीन क्रिएट गया.

Also Read: धनबाद जज हत्याकांड : कड़ी सुरक्षा में CBI ने घटनास्थल पर ऑटो से टक्कर का किया सीन रिक्रिएट, ली ये जानकारी

धनबाद के जिला एवं सत्र न्यायाधीश-8 उत्तम आनंद की ऑटो से कुचलकर 28 जुलाई को मौत गयी थी. पहले इस मामले की जांच झारखंड पुलिस कर रही थी. एसआईटी द्वारा इस मामले की जांच की जा रही थी. तभी झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार द्वारा सीबीआई जांच की अनुशंसा की गयी थी. इसके बाद सीबीआई ने इस केस को टेकओवर किया है.

Also Read: धनबाद ADJ मर्डर केस : सुप्रीम कोर्ट ने लिया स्वत: संज्ञान, मुख्य सचिव व DGP से हफ्तेभर में रिपोर्ट तलब

मृत जज की पत्नी कृति सिन्हा ने धनबाद पुलिस को दिये अपने आवेदन में कहा था कि उनके पति उत्तम आनंद 28 जुलाई की सुबह पांच बजे आवास से टहलने के लिए निकले थे. काफी समय बीत जाने के बाद भी वे घर नहीं लौटे. तब हम लोगों ने उनकी खोजबीन शुरू की. इस दौरान पता चला कि गंभीर रूप से घायल जज उत्तम आनंद को स्थानीय लोग शहीद निर्मल महतो मेडिकल अस्पताल इलाज के लिए ले गये हैं. उसी दौरान मोबाइल पर वायरल वीडियो प्रसारित किया जाने लगा कि ऑटो चालक ने जानबूझ कर जज उत्तम आनंद को धक्का मारा. इस कारण सिर में गंभीर चोट लगने के कारण उनकी मृत्यु हो गयी. इस कारण पति की मौत मामले में प्राथमिकी दर्ज कर उचित कानूनी कार्रवाई की जाये.

Also Read: Jharkhand Crime News : झारखंड में पूर्व विधायक रघुनाथ महतो के ड्राइवर की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

Posted By : Guru Swarup Mishra

Exit mobile version