Loading election data...

धनबाद भूमि घोटाले में CID ने शुरू की जांच, स्पेशल टीम में ये लोग हैं शामिल, जानें क्या है मामला

धनबाद भूमि घोटाले मामले की जांच सीबीआई ने शुरू कर दी है, फिलहाल वो दस्तावेज का निरीक्षण कर रही है. इस मामले की जांच 2020 में तत्कालीन डीसी उमाशंकर सिंह के निर्देश पर हुई थी.

By Prabhat Khabar News Desk | February 21, 2022 9:07 AM

धनबाद: राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के निर्देश पर धनबाद के विभिन्न अंचलों में भूमि घोटाले की जांच सीआइडी ने शुरू कर दी है. आरंभिक जांच के दौरान सीआइडी दस्तावेज का निरीक्षण कर रही है. मामले में विशेष जांच के लिए सीआइडी एडीजी प्रशांत सिंह ने सीआइडी के बोकारो रेंज डीएसपी नीरज सिंह के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया है. टीम में सीआइडी के तीन इंस्पेक्टर व अन्य कर्मी हैं.

सीआइडी की टीम मंगलवार को धनबाद पहुंच कर अंचल कार्यालय से पूरे मामले में दस्तावेज हासिल कर जांच करेगी. धनबाद के तीन अंचल धनबाद, बलियापुर और बाघमारा में सरकारी एवं सीएनटी भूमि की बिक्री का मामला सामने आने पर वर्ष 2020 में तत्कालीन डीसी उमाशंकर सिंह के निर्देश पर पूरे मामले की जांच हुई थी.

जांच के दौरान यह बात सामने आयी थी कि धनबाद के तीनों अंचल में बड़े पैमाने पर गैर आबाद, खास एवं सीएनटी खातों की जमीन की न केवल बिक्री की गयी, बल्कि जमीन की अलग-अलग डीड के जरिये रजिस्ट्री भी हुई.

इसके साथ ही कई जमीन का म्यूटेशन भी हुआ. जांच के बात अंचल अधिकारी सहित 25 लोगों की भूमिका संदिग्ध होने के कारण उनसे स्पष्टीकरण भी मांगा गया था. इसके साथ ही डीसी ने राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग को रिपोर्ट भेज कर मामले में कार्रवाई की अनुशंसा की थी. इसके बाद राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने पूरे मामले में सीआइडी जांच कराने के लिए गृह विभाग को पत्राचार किया था.

Posted by: Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version