Athletic: खेलो झारखंड एथलेटिक्स में धनबाद ओवरऑल चैंपियन, रांची उप विजेता
एसजीएफआइ राज्य स्तरीय खेलो झारखंड एथलेटिक्स प्रतियोगिता का शनिवार को समापन हो गया
रांची. एसजीएफआइ राज्य स्तरीय खेलो झारखंड एथलेटिक्स प्रतियोगिता का शनिवार को समापन हो गया. इसमें पूरे राज्य से 2500 से अधिक खिलाड़ी शामिल हुए. प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए धनबाद की टीम छह स्वर्ण पदक के साथ ओवरऑल चैंपियन बनी. चार स्वर्ण पदक के साथ रांची जिला की टीम उप विजेता और गुमला तीन स्वर्ण पदक के साथ तीसरे स्थान पर रही. वहीं अंडर-14 बालक वर्ग में दो स्वर्ण व दो कांस्य के साथ पलामू की टीम विजेता बनी. अंडर-17 बालक वर्ग एथलेटिक्स में तीन स्वर्ण व एक कांस्य के साथ धनबाद विजेता बनी. वहीं अंडर-14 बालिका वर्ग में धनबाद की डॉली कुमारी, अंडर-14 बालक वर्ग में साहिबगंज के एमानुएल किस्कू, अंडर-17 बालिका वर्ग में गुमला की अनामिका उरांव, बालक वर्ग में धनबाद के राहुल कुमार, अंडर-19 बालिका वर्ग में गुमला की शालिनी लकड़ा, बालक में धनबाद के राजू रजवाड़ को स्वर्ण पदक मिला और ये सभी बेस्ट एथलीट चुने गये. इस अवसर पर आयोजन सचिव सह राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी धीरसेन ए सोरेंग, झारखंड एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष सीडी सिंह, महासचिव शिव कुमार पांडे सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है