Jharkhand News: धनबाद एसएसपी, रामगढ़ एसपी को मुख्यालय ने किया शो-कॉज, जानें क्या है पूरा मामला

धनबाद के एसएसपी संजीव कुमार और रामगढ़ के एसपी पीयूष पांडेय को शो-कॉज किया गया है. आरोप है कि दोनों ने पुलिस मुख्यालय के निर्देश को दरकिनार किया. पुलिस मुख्यालय के अधिकारियों ने मामले को गंभीरता से लिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 16, 2022 8:25 AM

पुलिस मुख्यालय ने धनबाद के एसएसपी संजीव कुमार और रामगढ़ के एसपी पीयूष पांडेय को शो-कॉज किया है. आरोप है कि दोनों आइपीएस अधिकारियों ने पुलिस मुख्यालय के निर्देश को दरकिनार कर गंभीर आपराधिक घटनाओं के बारे में न तो डीजी कंट्रोल को सूचना दी और न ही पुलिस मुख्यालय के सीनियर अधिकारियों को. इसे पुलिस मुख्यालय के अधिकारियों ने गंभीरता से लिया है.

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, पुलिस मुख्यालय के अधिकारियों को 26 अक्तूबर 2022 को सोशल मीडिया के जरिये जानकारी मिली थी कि धनबाद के सुदामडीह थाना क्षेत्र के ईदगाह मोहल्ला में काली पूजा विसर्जन के दौरान धार्मिक नारेबाजी को लेकर दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हुई है, जिसमें कई लोग घायल हुए हैं. लेकिन घटना की सूचना न ही डीजी कंट्रोल रूम को दी गयी और न ही पुलिस मुख्यालय के सीनियर अधिकारियों को दी.

इसी मामले में धनबाद एसएसपी को शो-कॉज किया गया है. वहीं, दूसरी ओर दो नवंबर 2022 की सुबह 9:00 बजे पुलिस मुख्यालय के अधिकारियों को सूचना मिली कि रामगढ़ में अपराधियों ने केके कंस्ट्रक्शन कंपनी की साइट पर फायरिंग की है. इसमें कंपनी के मैनेजर विजय धवन के पैर में गोली लगी है. लेकिन, दो घंटे बाद भी घटना की सूचना न तो डीजी कंट्रोल रूम को दी गयी और न ही पुलिस मुख्यालय के सीनियर अधिकारियों को. इसी मामले में रामगढ़ एसपी को शोकॉज किया गया है.

Next Article

Exit mobile version