रांची. स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के द्वारा मध्य प्रदेश के विदिशा में 68वीं राष्ट्रीय स्कूल खेल के ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. शनिवार को झारखंड की धानमुनि ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अंडर-17 बालिका के 44-45 वर्ग में रजत पदक जीतकर राज्य के पदक का खाता खोला. नॉक आउट स्टेज के बेस्ट ऑफ थ्री मुकाबले के प्री क्वार्टर फाइनल में गुजरात के 2-1 से, क्वार्टर फाइनल में केरल को 2-0 से, सेमीफाइनल में हिमाचल को 1-2 हराते हुए फाइनल में प्रवेश किया. वहीं फाइनल मुकाबले में दिल्ली की खिलाड़ी से 0-2 से हार कर रजत पदक अपने नाम किया. धानमुनि की इस उपलब्धि पर खिलाड़ी और टीम कोच रमेश गिरी, मोदस्सर सहित अन्य सदस्यों को शिक्षा सचिव उमाशंकर सिंह, राज्य परियोजना निदेशक शशि रंजन, राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी धीरसेन सोरेंग सहित अन्य ने बधाई दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है