15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Dhanteras 2022: इस धनतेरस खरीदें ऐसी मशीन जो आपके टेंशन को ही धो डालें

Dhanteras 2022: धनतेरस पर राजधानी के बाजार में विभिन्न कंपनियों ने स्मार्ट तकनीक पर चलनेवाली वॉशिंग मशीनें और डिश वॉशर लांच किये हैं. तो, इस धनतेरस आप भी ऐसी मशीनें खरीदें और बर्तन व कपड़े धोने की टेंशन को ही धो डालें.

Dhanteras 2022: गृहिणियां हों या फिर बैचलर, बरतन और कपड़े धोने का खयाल आते ही टेंशन बढ़ जाती है. लेकिन, टेक्नोलॉजी में आये बदलावों के साथ बाजार में इस टेंशन का समाधान भी आ गया है. कपड़े धोने के लिए आज फुली ऑटोमेटिक वॉशिंग मशीनें और बर्तन धोने के लिए डिश वॉशर आ गयी हैं. धनतेरस पर राजधानी के बाजार में विभिन्न कंपनियों ने स्मार्ट तकनीक पर चलनेवाली वॉशिंग मशीनें और डिश वॉशर लांच किये हैं. तो, इस धनतेरस आप भी ऐसी मशीनें खरीदें और बर्तन व कपड़े धोने की टेंशन को ही धो डालें.

वॉशिंग मशीन के लेटेस्ट मॉडल में बेल्ट पुली नहीं

पहले वॉशिंग मशीन में बेल्ट पुली लगी हुई होती थी. इससे कपड़े धोते समय मशीन में वाइब्रेशन यानी कंपन काफी होता था. अब आधुनिक तकनीक वाले चुनिंदा मॉडल से बेल्ट पुली को हटा दिया गया है. इससे कंपन खत्म हो गया है. इस कारण मशीन का मोटर लंबे समय तक टिकेगा. इसके अलावा आधुनिक फ्रंट लोड वॉशिंग मशीन में स्टीम हिटर, डायरेक्ट ड्राइव मोटर, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, वॉशर सह ड्राइवर युक्त किया गया है. इससे कपड़ों को 99 फीसदी तक सुखाकर मशीन से निकाला जा सकता है. यानी समय की बचत होगी.

Also Read: Dhanteras 2022: कंपनियों ने बाजार में कई नये मॉडल किये पेश, खरीदें लेटेस्ट टेक्नोलॉजी वाले रेफ्रिजरेटर
क्वालिटी बनी रहेगी

बाजार में उपलब्ध फ्रंट लोड वॉशिंग मशीन में अब स्मार्ट फीचर जोड़ा गया है. नेक्स्ट जेनरेशन वॉशिंग मशीन में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस है. मशीन में 20 हजार प्रोग्राम हैं. इस कारण मशीन कपड़े के फैब्रिक को पहचान कर उसकी धुलाई करेगी. कपड़े की क्वालिटी लंबे समय तक टिकाऊ रहेगी. साथ ही एडवांस वॉशिंग मशीन में वाइफाइ और ऐप की सुविधा भी मिलेगी. इससे व्यक्ति मशीन से दूर रहने के बावजूद कंट्रोल कर सकता है.

यहां जानिए वॉशिंग मशीन के कुछ खास मॉडल

LG वॉश मोड में सीधा और उल्टा घूम सकेगी मशीन

शोरूम में वॉशिंग मशीन के तीन मॉडल हैं. सेमी ऑटोमेटिक मॉडल 6.5 केजी से 11 केजी के वेरिएंट में हैं. इसकी कीमत 12500 से 18900 रुपये के बीच है. इसमें फाइव प्लस थ्री मिनी प्लस सेटर है. फ्रंट लोड फुल ऑटोमेटिक के छह केजी से 11 केजी के वेरिएंट हैं, जिसकी कीमत 28900 से 54900 रुपये है. और टॉप लोड फुल ऑटोमेटिक मशीन 6.5 केजी से 11 केजी वेरिएंट में है. इसकी कीमत 17900 से 40,000 रुपये के बीच है. टॉप लोड वॉशिंग मशीन में फाइव प्लस थ्री मिनी प्लस सेटर के साथ टरबो ड्रम दिया गया है. इससे मशीन वॉश मोड में सीधा और उल्टा घूम सकेगी.

डिश वॉशर से काम का बोझ होगा कम

घर के काम को डिश वॉशर मशीन आसान बनायेगी. शहर के विभिन्न शोरूम में 14 प्लेस सेटिंग के साथ एलजी कंपनी की डिश वॉशर उपलब्ध है. इसमें किचन में इस्तेमाल होनेवाले सभी बरतन को आसानी से तय समय में धोया जा सकता है. इसकी रेंज 52900 रुपये से शुरू है. इसकी कीमत : 52900 रुपये से शुरू है.

ऑफर भी जानिए

  • किसी भी बैंक के डेबिट व क्रेडिट कार्ड से खरीदारी पर 20% तक कैशबैक

  • 999 और 1999 रुपये की इएमआइ पर खरीदारी की सुविधा

  • पहली इएमआइ नहीं देनी होगी

  • जीरो डाउन पेमेंट से करें खरीदारी

Whirlpool सेमी ऑटोमेटिक है खास

व्हर्लपूल कंपनी ने सात केजी से 10.5 केजी वेरिएंट में सेमी ऑटोमेटिक मशीन उपलब्ध है. इसकी कीमत 12300 रुपये से 22 हजार रुपये तक. फूली ऑटोमेटिक मशीन की 6.5 केजी से 9.5 केजी वेरिएंट की कीमत 17300 से 35 हजार रुपये की रेंज में है.

यह है ऑफर

  • 1611 की फिक्स इएमआइ, बजाज फाइनांस की सुविधा

  • चुनिंदा मॉडल पर एक्सटेंडेड वारंटी

  • 31 अक्तूबर तक खरीदारी करने पर दो वर्ष की एडिशनल वारंटी

  • सेमी ऑटोमेटिक मशीन में तीन वर्ष एक्सटेंडेड वारंटी और फूली ऑटोमेटिक मशीन पर एक वर्ष का एडिशनल कंप्रीहेंसिव वारंटी

Samsung स्मार्ट थिंक ऐप से काम होगा आसान

सेमी ऑटोमेटिक मशीन 07 केजी, 7.5 केजी, 08 केजी, 8.5 केजी, 9.5 केजी और 11 केजी के वेरिएंट में उपलब्ध है. ऑफर प्राइस के साथ ग्राहक इन्हें 12200 से 18700 रुपये में खरीद सकते हैं. सेमी ऑटोमेटिक मॉडल पर दो वर्ष और वॉश टब पर पांच वर्ष की वारंटी मिलेगी. टॉप लोड ऑटोमेटिक मशीन 6.5 से 16 केजी के वेरिएंट में उपलब्ध है. इसकी कीमत 16600 से 39990 रुपये तक है. मशीन में प्रोग्रामिंग की सुविधा है. इससे कपड़ा धोने और सुखाने की सुविधा मिलेगी. साथ ही वाइफाइ कंट्रोल भी. फुल ऑटोमेटिक फ्रंट लोड मशीन छह केजी से 12 केजी के वेरिएंट में है. इसकी कीमत 25990 रुपये से 97 हजार रुपये तक है. इस मशीन के सभी वेरिएंट में प्रोग्रामिंग, वाइफाइ, ऐप आधारित कंट्रोल, स्मार्ट थिंक ऐप की सुविधा मिलेगी.

यह है ऑफर

  • किसी भी मॉडल की खरीदारी पर इंस्टेंट कैशबैक

  • एडटेंडेड वारंटी की सुविधा

  • फाइनांस की सुविधा

  • ग्राहकों को निश्चित रूप से ऑफर और उपहार दिया जायेगा.

Panasonic:  ड्यूरेबल बॉडी व फोम वॉश की सुविधा

सेमी ऑटासेमेटिक मशीन सात केजी से 12 केजी के वेरिएंट में है. इसकी कीमत 11990 से 20500 रुपये तक है. इस वेरिएंट में ग्राहकों को हैवी मोटर, ड्यूरेबल बॉडी और फोम वॉश की सुविधा मिलेगी. वहीं, ऑटोमेटिक वॉशिंग मशीन 6.5 केजी से आठ केजी के वेरिएंट में उपलब्ध है. इनकी कीमत 20 हजार रुपये से शुरू है. इस मॉडल में सात केजी के वेरिएंट में फुल स्मार्ट कंट्रोल की सुविधा मिलेगी, जिसकी कीमत 24 हजार रुपये है. साथ ही हैवी मोटर, प्रोग्राम कस्टमाइजेशन, फोम स्टिक वॉश, सिल्वर क्लीन के साथ बिग लिंट फिल्टर की सुविधा मिलेगी.

यह है ऑफर

  • फाइनांस स्कीम, एक्सचेंज की सुविधा और पाइनलैब फाइनांस से खरीदारी करने पर 20% तक की छूट

Voltas:  वाइफाइ व ब्लूटूथ ऑपरेशन

सेमी ऑटोमेटिक मशीन 6.5 केजी से 9.5 केजी के वेरिएंट में है. इसकी कीमत 8800 से 15 हजार रुपये तक है. वहीं, टॉप लोड फुल ऑटोमेटिक वॉशिंग मशीन छह केजी से आठ केजी वेरिएंट में उपलब्ध है. इसकी कीमत 14800 से 19 हजार रुपये तक है. चुनिंदा वॉशिंग मशीन के मॉडल स्मार्ट फीचर जैसे वाइफाइ और ब्लूटूथ ऑपरेशन के साथ उपलब्ध हैं.

यह है ऑफर

  • सेमी ऑटोमेटिक मॉडल के दोनों मोटर पर पांच वर्ष की वारंटी

  • टॉप लोड मशीन में 12 वर्ष की वारंटी

  • डेबिट या क्रेडिट कार्ड से खरीदारी पर 15% तक का कैशबैक

  • तीन वर्ष की कंप्रीहेंसिव वारंटी

  • खरीदारी करने पर 18 महीने की इएमआइ सुविधा के साथ जीरो डाउनपेमेंट

यह भी जानिए

  • वॉशिंग मशीन का आविष्कार वर्ष 1767 में जैकब क्रिश्चियन शेफर ने किया था. इसके 30 वर्ष बाद अमेरिकी इंजीनियर नथानिएल ब्रिग्स ने वॉशिंग मशीन के लिए पहला पेटेंट कराया.

  • बरतन धोने वाली मशीन यानी डिश वॉशर का आविष्कार 1850 में ज्यूएल हॉग्टन ने किया था. उन्होंने इसी वर्ष मशीन का पेटेंट कराया. पहले डिश वॉशर की डिजाइन लकड़ी से निर्मित थी, जिसमें पानी लकड़ी की पाइप से होकर गुजरता था और बर्तनों के ऊपर साबुन पानी का छिड़काव करता था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें