Dhanteras 2022: इंटीरियर में बदलाव कर घर को दें नया लुक, रांची के मार्केट में चल रहा है जबरदस्त ऑफर

धनतेरस के मौके पर आप अपने घर के इंटीरियर में बदलाव कर उसे नया लुक दे सकते हैं. इसको लेकर बाजार में तरह-तरह के फर्नीचर उपलब्ध हैं. लोगों में इसकी डिमांड भी है. लोग अभी से ही इसकी प्री बुकिंग करा रहे हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | October 15, 2022 1:30 PM
an image

रांची : धनतेरस के मौके पर आप अपने घर के इंटीरियर में बदलाव कर उसे नया लुक दे सकते हैं. इसको लेकर बाजार में तरह-तरह के फर्नीचर उपलब्ध हैं. लोगों में इसकी डिमांड भी है. लोग अभी से ही इसकी प्री बुकिंग करा रहे हैं. बेड रूम सेट से लेकर सोफा, रिक्लाइनर, डाइनिंग टेबल जैसे कई आइटम के लेटेस्ट कलेक्शन पेश किये गये हैं, जो घर को आकर्षक व सुंदर बना सकते हैं. फेस्टिवल ऑफर के तहत ग्राहक किस्तों में भी खरीदारी कर सकते हैं.

धनतेरस पर गुलजार रहेगा बेड रूम सेट और सोफा का बाजार
वॉल यूनिट की भी डिमांड 

घर को आकर्षक लुक देने के लिए बाजार में वॉल यूनिट की भी काफी रेंज उपलब्ध है. इसे डाइनिंग रूम में लगाया जा सकता है. इसमें टीवी लगाने, साउंड सिस्टम, डेकोरेटिव आइटम रखने के सामान होते हैं. लंबाई में यह पांच से 10 फीट का मिल रहा है. यह ब्लैक एंड व्हाइट, ब्राउन एंड व्हाइट, कलर, नेचुरल पिंक, चेरी आदि रंगों में उपलब्ध है. इसकी कीमत 70,000-1.4 लाख रुपये तक है.

ऑफिस फर्नीचर  :

त्योहार के मौके पर ऑफिस के फर्नीचर को भी बदल कर नया लुक दे सकते हैं. इसमें ऑफिस टेबल, चेयर, कॉन्फ्रेंस टेबल, वर्क स्टेशन आदि शामिल हैं. बाजार में ऑफिस टेबल के 20 से अधिक डिजाइन उपलब्ध हैं. वहीं, चेयर में 80 से ज्यादा डिजाइन देख सकते हैं. जबकि, वर्क स्टेशन की बात करें तो रेडिमेड के साथ कस्टमाइज भी तैयार कराया जा सकता है. दो सीटर से लेकर तीन व चार सीटर के वर्क स्टेशन हैं. यह फर्नीचर ब्रांडेड के साथ अच्छी क्वालिटी के होते हैं, जो जल्दी खराब नहीं होते हैं.

फेस्टिव ऑफर के साथ करें खरीदारी

फर्नीचर की खरीदारी पर कई जगहों पर फेस्टिवल ऑफर दिया जा रहा है. फाइनांस की भी सुविधा दी जा रही है. इसमें ग्राहक अपनी पसंद के फर्नीचर की खरीदारी जीरो डाउन पेमेंट के साथ कर सकते हैं.

कई शेप वाले सोफा :

बाजार में सोफा प्योर लेदर, फैब्रिक, स्टेन फ्री फैब्रिक, लेदराइट्स में काफी पसंद किये जा रहे हैं. सोफा में एल शेप, यू शेप, एल शेप सोफा विथ कम बेड, थ्री सीटर सोफा कम बेड, एल शेप विथ दीवान जैसे कई डिजाइन में सोफा सेट उपलब्ध हैं. ग्राहक स्पेस के अनुसार, छोटा व बड़ा सेट बनवा सकते हैं. सोफा सेट में तीन-एक-एक, तीन-दो-दो व तीन-दो-एक का सेट मिल रहा है. बाजार में इसकी कीमत 38,500 से 3.5 लाख रुपये तक है.

वार्डरोब के कई कलेक्शन 

बाजार में वार्डरोब के कई कलेक्शन उपलब्ध हैं. यह रूम की खूबसूरती में चार चांद लगा देता है. दो डोर से लेकर आठ डोर तक के वार्डरोब बाजार में लेटेस्ट डिजाइन और कलर में उपलब्ध हैं. ज्यादातर दो और चार डोर वाले वार्डरोब की डिमांड है. खास बात यह है कि इसमें लॉकर की भी सुविधा है. यह वाटरप्रूफ होने के कारण काई साल तक चलता है. यह मिरर और विदाउट मिरर दोनों में उपलब्ध है. यह 19,000 से 1.5 लाख रुपये तक में उपलब्ध है.

मार्बल डाइनिंग टेबल की मांग

फर्नीचर में डाइनिंग टेबल सेट की भी काफी डिमांड है. डाइनिंग टेबल में मार्बल टॉप, ग्लास टॉप, ऑनेक्स टॉप और वुडेन टॉप अधिक पसंद किये जा रहे हैं. यह चार, छह व आठ सीटर में उपलब्ध है. सबसे अधिक छह चेयर वाले डाइनिंग टेबल की मांग है. वहीं, आठ सीट वाले डाइनिंग टेबल ग्राहकों के ऑर्डर पर बनाये जाते हैं. मैट फिनिशिंग के साथ बैक कुशन डाइनिंग सेट सबसे अधिक बिक रहे हैं. यह खास कर रेक्टेंगल और राउंड साइज में उपलब्ध है.

किंग व क्वीन साइज मैचिंग बेड रूम सेट की डिमांड

बाजार में सिंगल, डबल, किंग व क्वीन साइज के बेड उपलब्ध हैं. किंग साइज बेड अलग-अलग सेट में भी है. बेड रूम सेट में किंग व क्वीन साइज बेड, साइड टेबल, ड्रेसिंग टेबल, वार्डरोब आदि शामिल है. सेट के 50 से अधिक लेटेस्ट डिजाइन मिलेंगे. बैक कुशन वाले बेड की विशेष मांग है. बेड हाइड्रोलिक होने से सामान रखने में सुविधा होती है. वहीं, इसके साथ मैचिंग ड्रेसिंग आइना और वार्डरोब भी है. पूरा सेट एक कलर में भी उपलब्ध है. बेड रूम सेट 65,000 से तीन लाख रुपये तक की रेंज में है. वहीं, स्टोरेज बेड 20,000 से लेकर 5.5 लाख रुपये तक में है. बाजार में 5.5 लाख रुपये तक के बेड दो साइड टेबल के साथ है.

Exit mobile version