Loading election data...

Dhanteras 2022: कंपनियों ने बाजार में कई नये मॉडल किये पेश, खरीदें लेटेस्ट टेक्नोलॉजी वाले रेफ्रिजरेटर

Dhanteras 2022: रांची में धनतेरस और दीपावली को लेकर बाजार में रेफ्रिजरेटर के कई नये मॉडल नये टेक्नोलॉजी के साथ उपलब्ध हैं. इनमें दही जमाने वाले बॉक्स के साथ नॉक सेंसिबिलिटी वाले रेफ्रिजरेटर शामिल हैं. बाजार में इस बार स्मार्ट रेफ्रिजरेटर के नये वैरिएंट में नॉक-नॉक तकनीक खास है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 17, 2022 9:33 AM
an image

Dhanteras 2022: धनतेरस व दीपावली को लेकर बाजार में रेफ्रिजरेटर के कई नये मॉडल नये टेक्नोलॉजी के साथ उपलब्ध हैं. इनमें दही जमाने वाले बॉक्स के साथ नॉक सेंसिबिलिटी वाले रेफ्रिजरेटर शामिल हैं. यानी फ्रिज के दरवाजे पर दस्तक देने मात्र से अंदर रखे सामान की जानकारी मिल जायेगी. बिजली बचाने के उपायों को ध्यान में रखकर इसे तैयार किया गया है. पुराने रेफ्रिजरेटर के साथ इसे एक्सचेंज भी कर सकते हैं. खरीदारी पर कई तरह के ऑफर भी दिये जा रहे हैं.

नॉक-नॉक तकनीक से अंदर रखे सामान को बाहर से देख सकेंगे

बाजार में इस बार स्मार्ट रेफ्रिजरेटर के नये वैरिएंट में नॉक-नॉक तकनीक खास है. यह तकनीक ज्यादातर साइड बाय साइड व फ्रेंच डोर मॉडल के रेफ्रिजरेटर में उपलब्ध है. इससे रेफ्रिजरेटर को बीना खोले अंदर रखे सामान का जायजा लिया जा सकेगा. रेफ्रिजरेटर के सेंसर पैनल को छूने पर रेफ्रिजरेटर में लगी स्क्रीन रेफ्रिजरेटर की स्थिति का जायजा बाहर लगी स्क्रीन पर दे देगी. अंदर के तापमान और सामान की स्थिति के बारे में भी जानकारी मिल जायेगी.

Also Read: Dhanteras 2022: रांची में धनतेरस और दीपावली को लेकर सजा बाजार, घर लायें Smart और Google TV
LG : सिंगल डोर में भी नयी तकनीक का इस्तेमाल

एलजी ने इस वर्ष रेफ्रिजरेटर के कई नये मॉडल बाजार में पेश किये हैं. शहर के विभिन्न शोरूम में सिंगल डोर, डबल डोर, साइड बाइ साइड या फ्रेंच डोर के वैरिएंट उपलब्ध है. सिंगल डोर रेफ्रिजरेटर में भी आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल खास तौर पर मध्यम वर्गीय परिवार को ध्यान में रखकर किया गया है. 185 से 270 लीटर क्षमता के साथ यह 12500 से 20 हजार रुपये के ऑफर प्राइस में उपलब्ध है. डबल डोर रेफ्रिजरेटर 260 लीटर से 547 लीटर के वैरिएंट में है. इनकी कीमत 23990 से 70 हजार रुपये तक है. वहीं, साइड बाइ साइड रेफ्रिजरेटर के मॉडल 694 लीटर क्षमता के साथ 99900 रुपये से 2.49 लाख रुपये तक की रेंज में है.

क्या है खासियत

आधुनिक तकनीक के रेफ्रिजरेटर में अब डिस्पेंसर यानी ठंडे पानी को बाहर से ही निकालने की सुविधा दी गयी है. बिजली की कम खपत का ध्यान रखा गया है. बिजली जाने पर रेफ्रिजरेटर बंद न हो, इसके लिए इनवर्टर टेक्नोलॉजी से लैश किया गया है.

ये है ऑफर

  • चुनिंदा बैंकों के क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करने पर 20% तक कैशबैक

  • जीरो डाउनपेमेंट व इएमआइ में एक माह की छूट की सुविधा

  • 10 वर्ष तक की एक्सटेंडेड वारंटी की सुविधा दी गयी है, साइड-बाय-साइड रेफ्रिजरेटर के साथ मिनी बार भी

Samsung : डिजिटल इनवर्टर कंप्रेसर वाला रेफ्रिजरेटर

सैमसंग ने इस वर्ष रेफ्रिजरेटर के कई नये वैरिएंट लांच किया है. सिंगल डोर रेफ्रिजरेटर 13 हजार से 23 हजार तक के ऑफर प्राइस में उपलब्ध है. इसके अलावा डबल डोर वैरिएंट 23500 से 45 हजार रुपये, सीबीयू वैरिएंट 50 हजार से 85 हजार रुपये तक, साइड-बाइ-साइड वैरिएंट 1.3 लाख से 1.15 लाख रुपये के ऑफर प्राइस में, फ्रेंच डोर वैरिएंट 87 हजार से 90 हजार रुपये में, फैमिली हब वैरिएंट 692 लीटर से 810 लीटर की क्षमता के साथ उपलब्ध है. इसकी कीमत 1.55 लाख रुपये से 3.40 लाख रुपये है. वहीं, बाइ सकोप वैरिएंट की कीमत 1.80 लाख से 2.40 लाख रुपये तक है.

क्या है खासियत

ग्लास फिनिस के साथ मौजूद साइड बाइ साइड रेफ्रिजरेटर के चारों दरवाजे को सुविधानुसार एडजस्ट कर सकेंगे. सभी वैरिएंट में डिजिटल इनवर्टर कंप्रेसर दिया गया है. रेफ्रिजरेटर के फ्रिजर को सामान्य तापमान में एडजस्ट कर इस्तेमाल कर सकेंगे.

ये है ऑफर

  • रेफ्रिजरेटर की मशीन पर दो वर्ष की वारंटी दी गयी है.

  • विभिन्न वैरिएंट के रेफ्रिजरेटर के कंप्रेसर में 10 वर्ष की वारंटी.

  • सिंगल डोर रेफ्रिजरेटर की मशीन और कंप्रेसर में 10 वर्ष की वारंटी.

Also Read: Dhanteras 2022: ज्वेलरी शॉप में फुटफॉल बढ़ा, खूब हो रही है धनतेरस की प्री-बुकिंग
Panasonic : सिंगल डोर मॉडल में बड़ा सब्जी बास्केट

इस वर्ष पैनासोनिक कंपनी ने रेफ्रिजरेटर के कई नये मॉडल ग्राहकों के लिए लांच किया है. मध्यमवर्गीय परिवार को ध्यान में रखकर बाजार में सिंगल डोर और डबल डोर रेफ्रिजरेटर उपलब्ध कराया गया है. सिंगल डोर रेफ्रिजरेटर 197 लीटर वैरिएंट से शुरू है. इसकी कीमत 15900 रुपये से शुरू है. डबल डोर रेफ्रिजरेटर 260 लीटर से 584 लीटर तक के वैरिएंट में उपलब्ध है. इसकी कीमत 27 हजार रुपये से 65 हजार रुपये तक है.

क्या है खासियत

सिंगल डोर मॉडल में सब्जी रखने का बास्केट बड़ा है. पीओपी, इन्सुलेशन, क्लीन बैक और एजी (सिल्वर) क्लीन जैसी सुविधा मिलेगी. डबल डोर में इनवर्टर कंप्रेसर, एजी क्लीन, सराउंड कूलिंग, तापमान नियंत्रण आदि की सुविधा दी गयी है.

ये है ऑफर

  • सभी मॉडल पर आसानी से फाइनांस की सुविधा मिलेगी

  • पाइन लैब फाइनांस में 20% तक का कैशबैक मिलेगा

  • पुराने रेफ्रिजरेटर को नये रेफ्रिजरेटर के साथ एक्सचेंज कर सकेंगे

Whirlpool : तापमान नियंत्रण की सुविधा

शहर के विभिन्न शोरूम में व्हर्लपूल रेफ्रिजरेटर के सिंगल डोर और डबल डोर मॉडल उपलब्ध करा दिये गये हैं. सिंगल डोर रेफ्रिजरेटर 185 लीटर से 280 लीटर के वैरिएंट में है. इसकी कीमत 14200 रुपये से 28 हजार रुपये तक है. डबल डोर रेफ्रिजरेटर 245 लीटर से 440 लीटर के वैरिएंट में है. इनकी कीमत 26 हजार रुपये से 50 हजार रुपये तक है.

क्या है खासियत

रेफ्रिजरेटर के सिंगल डोर में सब्जी रखने का बास्केट बड़ा है. इसके अलावा क्लीन बैक, इनवर्टर कंप्रेसर की सुविधा मिलेगी. डबल डोर रेफ्रिजरेटर में इनवर्टर कंप्रेसर, सराउंड कूलिंग, तापमान नियंत्रण की सुविधा दी गयी है.

ये है ऑफर

  • जीरो परसेंट इंटरेस्ट पर खरीदारी

  • सिंगल डोर रेफ्रिजरेटर पर फिक्स्ड इएमआइ 1611 से 1911 रुपये

  • डबल डोर रेफ्रिजरेटर में फिक्स्ड इएमआइ ~1600

  • चुनिंदा मॉडल पर एक्सटेंडेड वारंटी

  • 31 अक्तूबर तक खरीदारी करने पर दो वर्ष की अतिरिक्त वारंटी

  • डबल डोर रेफ्रिजरेटर में एक वर्ष का कंप्रिहेंसिव वारंटी

Voltas: 30 दिनों तक फ्रेश रहेगी सब्जी

शहर के विभिन्न शोरूम में वोल्टास के रेफ्रिजरेटर सिंगल डोर, डबल डोर और साइड-बाइ-साइड वैरिएंट में उपलब्ध हैं. सिंगल डोर रेफ्रिजरेटर 185 से 245 लीटर के वैरिएंट में है. इसकी कीमत 12 हजार से 17 हजार रुपये तक है. डबल डोर रेफ्रिजरेटर 270 से 655 लीटर के वैरिएंट में है. इनकी कीमत 21 हजार से 55 हजार रुपये तक है. वहीं, साइड-बाइ-साइड रेफ्रिजरेटर 500 से 655 लीटर के वैरिएंट में है. इनकी कीमत 55 हजार रुपये से 1.20 लाख रुपये तक है.

क्या है खासियत

रेफ्रिजरेटर के विभिन्न मॉडल में सब्जी रखने का बास्केट बड़ा दिया गया है. इसमें 30 दिनों तक सब्जी फ्रेश रहेगी. इसके अलावा एडजस्टेबल डोर, क्लीन बैक, इनवर्टर कंप्रेसर, सराउंड कूलिंग, तापमान नियंत्रण जैसी तकनीक की सुविधा दी गयी है.

ये है ऑफर

  • 15% तक का कैशबैक ऑफर व तीन वर्ष की कंप्रिहेंसिव वारंटी

  • ग्राहक जीरो डाउनपेमेंट में रेफ्रिजरेटर की खरीदारी कर सकेंगे.

  • 18 महीने तक इएमआइ की सुविधा मिलेगी.

Exit mobile version