Dhanteras 2022: सज गया रांची का सर्राफा बाजार, पारंपरिक के साथ नये कलेक्शन की भी मिलेगी झलक, देखें Pics

इस बार 22 अक्टूबर को धनतेरस है. लोगों को लुभाने के लिए रांची का सर्राफा बाजार भी सजकर तैयार है. बाजारों में पारंपरिक के साथ नये कलेक्शन भी भरमार है. इसके साथ ही ऑफरों की बौछार है. ज्वेलरी सेक्टर में मेकिंग चार्ज में छूट, तो इलेक्ट्रॉनिक्स बाजार में आकर्षक उपहार भी मिल रहे हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 12, 2022 2:32 PM
undefined
Dhanteras 2022: सज गया रांची का सर्राफा बाजार, पारंपरिक के साथ नये कलेक्शन की भी मिलेगी झलक, देखें pics 7

हर कोई अपनी मनपसंद खरीदारी के लिए प्लान बना रहा है. कई जगहों पर एडवांस बुकिंग चल रही है. पूरे सेक्टर में सबसे अधिक हिस्सेदारी सर्राफा बाजार का होता है. धनतेरस के साथ लगन होने से बाजार को और मजबूती मिली है. दुकानदारों का कहना है कि धनतेरस के साथ-साथ लोग लगन की भी खरीदारी करेंगे. इससे बाजार में अच्छी बिक्री का अनुमान है.

Dhanteras 2022: सज गया रांची का सर्राफा बाजार, पारंपरिक के साथ नये कलेक्शन की भी मिलेगी झलक, देखें pics 8

हीरे के गहनों की खरीदारी में फोर सी और वन सी का ध्यान रखना होता है. फोर सी का मतलब यह है कि कट, कलर, क्लैरिटी और कैरेट होता है. साथ ही वन सी का मतलब सर्टिफिकेट होता है. कट का मतलब यह है कि हीरे की सही कटिंग है या नहीं. हीरे का रिफलेक्क्शन सही है या नहीं. वहीं, क्लैरिटी मतलब वीवीएस1, वीवीएस2, वीएस1, वीएस2, एसआइ1 एवं एसआइ2. आप अपनी पसंद और पॉकेट के अनुसार इनका चयन कर सकते हैं. आप कितने कैरेट का हीरा लेना चाहते हैं, यह भी मायने रखता है.

Dhanteras 2022: सज गया रांची का सर्राफा बाजार, पारंपरिक के साथ नये कलेक्शन की भी मिलेगी झलक, देखें pics 9

सोने की बढ़ती कीमतों को देखते हुए हर जगह पर लाइटवेट कलेक्शन की पूरी रेंज मौजूद है. एंटीक ज्वेलरी देखने में भले ही हेवी लगता है, लेकिन यह भी लाइटवेट में उपलब्ध है. चेन दो ग्राम से, फिंगर रिंग 1.5 ग्राम, इयर रिंग दो ग्राम, मंगल सूत्र दो ग्राम से ही शुरू है. साथ ही वेडिंग सीजन को देखते हुए भी कई लाइटवेट कलेक्शन मंगाये गये हैं. वेडिंग सेट की रेंज 50 ग्राम से शुरू है. इनमें इयर रिंग, फिंगर रिंग, बैंगल्स, मंगल सूत्र आदि शामिल हैं. डायमंड में सिंगल डायमंड सॉलिटेयर कलेक्शन पसंद किया जा रहा है. इसमें इयर रिंग, फिंगर रिंग, नोज पिन, लॉकेट से लेकर कई ज्वेलरी उपलब्ध है.

Dhanteras 2022: सज गया रांची का सर्राफा बाजार, पारंपरिक के साथ नये कलेक्शन की भी मिलेगी झलक, देखें pics 10

धनतेरस के साथ-साथ लगन सीजन को देखते हुए ज्वेलरी की ब्रांडेड कंपनियों से लेकर स्थानीय दुकानदारों ने नये-नये कलेक्शन पेश किये हैं. प्लेन गोल्ड से लेकर कुंदन पोलकी और ग्लास कुंदन के कई खास कलेक्शन हैं. खास बात यह है कि टीन एजर्स को कुंदन पोलकी ज्वेलरी पसंद आ रही हैं, उन्हें कलरफुल स्टोन चाहिए, ताकि ड्रेस के अनुसार यह मैच कर सकें. साथ ही यह वाइब्रेंट भी लगे. वहीं, गोल्ड में ग्लास कुंदन कलेक्शन मिडिल एज ग्रुप के लिए उपलब्ध है. ज्वेलरी 5,000 रुपये से लेकर पांच लाख रुपये तक के कलेक्शन उपलब्ध हैं.

Dhanteras 2022: सज गया रांची का सर्राफा बाजार, पारंपरिक के साथ नये कलेक्शन की भी मिलेगी झलक, देखें pics 11

धनतेरस पर सोने की खरीदारी जम कर होती है. ऐसे में सोने की खरीदारी करते समय कई बातों का ध्यान रखना होता है. हमेशा हॉलमार्क वाली ज्वेलरी ही खरीदें. हॉलमार्क होने पर सोने की शुद्धता सुनिश्चित होती है. ज्वेलरी 14, 18 और 22 कैरेट में उपलब्ध होता है. कहीं से भी खरीदारी करें, जीएसटी बिल जरूर लें. बिल लेने का फायदा यह होता है कि कोई भी परेशानी होने या ठगे जाने पर उपभोक्ता फोरम में आप शिकायत कर सकते हैं. सोना की कीमतों में लगातार उतार-चढ़ाव जारी है. रांची में अभी 47,800 रुपये प्रति 10 ग्राम सोना का रेट है.

Dhanteras 2022: सज गया रांची का सर्राफा बाजार, पारंपरिक के साथ नये कलेक्शन की भी मिलेगी झलक, देखें pics 12

धनतेरस को लेकर छोटी से लेकर बड़ी ज्वेलरी दुकानों में ऑफर मिलने लगा है. खास बात यह है कि इसे लेकर कई लोग दुर्गापूजा से ही एडवांस बुकिंग कराने लगे हैं, ताकि धनतेरस के दिन अधिक भीड़ का सामना न करना पड़े. साथ ही लोगों को ऑफर का भी लाभ मिल रहा है. कोई गोल्ड ज्वेलरी में कोई प्रति 10 ग्राम पर 2,000 से अधिक की छूट दे रहा है, तो कोई हीरे के गहनों के मेकिंग चार्ज पर फ्लैट 100 प्रतिशत की छूट दे रहा है. साथ ही कोई हीरे के गहनों के कुल मूल्य पर 30 प्रतिशत की छूट दे रहा है.

Exit mobile version