Dhanteras 2022: ग्राहकों को लुभाने के लिए तैयार हैं रांची की दोपहिया वाहन कंपनियां, मिल रहे आकर्षक ऑफर
Dhanteras 2022: धनतेरस को लेकर रांची की दोपहिया वाहन कंपनियां ग्राहकों को लुभाने के लिए तैयार हैं. विभिन्न कंपिनयों ने दोपहिया वाहनों के नये-नये मॉडल भी लांच किये हैं. शोरूम में ग्राहकों को सुविधाजनक फाइनेंस के साथ आकर्षक ऑफर भी दिये जा रहे हैं.
Dhanteras 2022: धनतेरस पर दोपहिया से लेकर चारपहिया वाहनों की खूब बिक्री होती है. इस बार भी राजधानी का बाजार इस त्योहार को भुनाने के लिए तैयार है. विभिन्न कंपिनयों ने दोपहिया वाहनों के नये-नये मॉडल भी लांच किये हैं. शोरूम में ग्राहकों को सुविधाजनक फाइनेंस के साथ आकर्षक ऑफर भी दिये जा रहे हैं. ऑफर का फायदा उठाते हुए लोग धनतेरस के दिन के लिए प्री बुकिंग भी करा रहे हैं.
95% तक लोन की सुविधा के साथ ऑफरों की बारिश भी
धनतेरस पर लोग अपनी मनपसंद बाइक या स्कूटी खरीद सकें, इसके लिए कंपनियां डाउन पेमेंट के साथ 95% तक लोन की सुविधा दे रही हैं. यही नहीं, 3,999 रुपये से 5,999 रुपये देकर भी नया दोपहिया वाहन घर ले जा सकते हैं. दोपहिया वाहन बाजार में ऑफरों की बारिश भी हो रही है. एक्सचेंज बोनस के साथ मेगा ड्रॉ में टीवी, रेफ्रीजरेटर, माइक्रोवेब ओवेन के साथ नो हाइपोथिकेशन स्कीम का लाभ दिया जा रहा है. ग्राहकों के लिए नये-नये मॉडलों में खास कर प्रीमियम एडिशन के साथ लिमिटेड एडिशन वाले मॉडल भी लांच किये गये है.
Also Read: Dhanteras 2022: सज गया रांची का सर्राफा बाजार, पारंपरिक के साथ नये कलेक्शन की भी मिलेगी झलक, देखें Pics
इलेक्ट्रिक वाहनों का लगातार बढ़ रहा क्रेज
दोपहिया इलेक्ट्रिक वाहनों का क्रेज लगातार बढ़ रहा है. अलग-अलग कंपनियां स्कूटी और बैटरी पर अलग-अलग वारंटी उपलब्ध करा रही हैं. स्कूटी पर तीन साल और बैटरी पर चार साल तक की वारंटी मिल रही है. कंपनी मोटर, बैटरी, चार्जर, कंट्रोलर, सस्पेंशन, वायरिंग आदि पर वारंटी दे रही हैं. अलग-अलग कंपनियों के दोपहिया इलेक्ट्रिक वाहन फुल चार्ज हाेने में लगभग 2:5 से 4:5 घंटे का समय लगता है. इन वाहनाें में कंपनियां लिथियम फेरो फॉस्फेट बैटरी और एलएफपी बैटरी उपलब्ध करा रही है. इन वाहनों को कम खर्च में चलाया जा सकता है. कंपनियों का कहना है कि इन वाहनों को 12 पैसे से लेकर 20 पैसे तक के खर्च में प्रति किलोमीटर चलाया जा सकता है.
250 किलो तक वजन ढो सकते हैं ई-व्हीकल
इलेक्ट्रिक वाहनों को आसानी से चलाने के साथ ही इस पर भारी वजन 250 किलो तक के सामान ढोये जा सकते हैं. यही वजह है कि इस वाहन को पसंद करनेवालों की संख्या दिनोंदिन बढ़ती जा रही है. यह वाहन इको फ्रेंडली भी है. पर्यावरण की दृष्टि से यह उपयुक्त है. वाहन से कोई आवाज नहीं आती है. खास बात यह है कि बार-बार गियर बदलने, इंजन ऑयल आदि बदलने आदि का झंझट नहीं है. शहरों के बढ़ते ट्रैफिक दबाव के हिसाब से यह वाहन बेहतर है. एक बार फुल चार्ज करने के बाद यह 130 किमी तक की यात्रा कर सकते हैं. अलग-अलग कंपनियों के वाहनों के मॉडल के अनुसार दूरी कम या अधिक हो सकती है. इस वजह से इन वाहनों के शोरूम में भी खरीदारों की अच्छी खासी भीड़ दिख रही है.
कहां चल रहा कौन सा ऑफर
हीरो मोटोकॉर्प : इस धनतेरस पर ग्राहकों के लिए डेस्टिनी एक्सटेक स्कूटर लाया गया है. ऑन रोड कीमत “1,00,631 है. वहीं, ग्लैमर एक्स-टेक की ऑन रोड कीमत “98,907 है. इसमें ब्लू टूथ कनेक्टिविटी, डिजिटल मीटर, एलइडी हेडलैंप आदि खूबियां है. वहीं, ग्राहकों के लिए स्कूटर की खरीदारी पर “3,000 एक्सचेंज ऑफर, “4,000 का गुडलाइफ वाउचर, दो साल का फ्री मेंटनेंस कूपन, एक साल का इंश्योरेंस बेनिफिट और कंपनी द्वारा जीरो प्रतिशत फाइनांस ऑफर दिया जा रहा है. वहीं, बाइक में “2,000 से “5,000 तक बेनिफिट मिल रहा है.
बजाज
कंपनी का पल्सर एन 160 डबल चैनल एबीएस में उपलब्ध है. इसकी खूबियों में प्रोजेक्टर हेडलैंप, चार्जिंग प्वाइंट आदि शामिल हैं. बजाज के वाहनों की खरीद पर लकी ड्रॉ कूपन दिया जा रहा है. इसमें आप वाशिंग मशीन, माइक्रोवेब ओवन, मिक्सर ग्राइंडर, हॉट केटल आदि जीत सकते हैं. एक साल के लिए रोड साइड असिस्टेंस फ्री है. लो डाउन पेमेंट स्कीम है. 90 से 95% लोन की सुविधा है.
सुजुकी
एवेनीस बाइक 125 सीसी में उपलब्ध है. ऑन रोड कीमत 1,08,000 रुपये है. इसमें कई खूबियां हैं. ब्लू टूथ कनेक्टिविटी के साथ स्पोर्टी लुक दिया गया है. यह ब्लू, ऑरेंज, ग्रीन, लस ग्रीन, मैटेलिक मैट ब्लैक और व्हाइट कलर में उपलब्ध है. आइडीएफसी बैंक से फाइनांस कराने पर 11 लीटर पेट्रोल फ्री और 2021 रुपये देकर बाइक या स्कूटर घर ले जा सकते हैं.
टीवीएस
ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए जूपिटर क्लासिक लाया गया है. ऑन रोड कीमत “1,03,425 है. साथ ही जूपिटर एसएक्ससी भी उपलब्ध है. यह “1,02,751 में उपलब्ध है. इनका लुक काफी आकर्षक है. जूपिटर एसएक्ससी में क्रोम फिनिशिंग, स्मार्ट कनेक्शन के साथ बैक रेस्ट की सुविधा है. वाहनों पर 95% तक लोन की सुविधा है. कंपनी का आइ-क्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटी है. 4:5 घंटे में फुल चार्ज होता है. फुल चार्ज में 100 किमी आसानी से चला सकते हैं. टॉप स्पीड 78 किमी है. व्हाइट, ग्रे और रेड कलर में उपलब्ध है.
होंडा
ग्राहकों के लिए एक्टिवा 6जी का प्रीमियम एडिशन लांच किया गया है. ऑन रोड कीमत “89,360 से “93,145 हे. वहीं, एक्टिवा 125 में भी लिमिटेड एडिशन लांच किया गया है. इसी प्रकार साइन बाइक का सेलिब्रेशन एडिशन और डियो का लिमिटेड एडिशन लांच किया गया है. इन सभी वाहनों का लुक काफी प्रीमियम और काफी आकर्षित करनेवाला है. एक नजर में लोगों को यह पसंद आयेगा. हर खरीदारी पर मेगा ड्रॉ में टीवी, रेफ्रीजरेटर, माइक्रोवेब ओवन आदि जीत सकते हैं. फाइनांस में लो डाउन पेमेंट स्कीम है. “3,999 देकर स्कूटी घर ले जा सकते हैं. साथ ही लोन पर नो हाइपोथिकेशन स्कीम है. रजिस्ट्रेशन कार्ड पर लोन का उल्लेख नहीं रहेगा. आमतौर पर वाहन पर लोन लेने पर लोन कंपनी का उल्लेख किया जाता है. वहीं, “5,999 देकर बाइक ले जा सकते हैं.